Page Loader
रवीना टंडन से सुष्मिता सेन तक, इन बॉलीवुड सितारों ने संवारी अनाथ बच्चों की जिंदगी 
किन बॉलीवुड सितारों ने अनाथ बच्चों को लिया गोद? (तस्वीर: एक्स/@thesushmitasen)

रवीना टंडन से सुष्मिता सेन तक, इन बॉलीवुड सितारों ने संवारी अनाथ बच्चों की जिंदगी 

लेखन पलक
Apr 04, 2024
06:57 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड सितारे अपनी रईसी भरी जिंदगी और फिल्मों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि, कुछ चीजें वह आम लोगों की तरह जीना चाहते हैं। इसमें माता-पिता बनने का सुख भी शामिल है। यूं तो हर सितारा माता-पिता बनना चाहता है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर उनकी जिंदगी को खूबसूरत बनाया है। इन सितारों ने नेकदिली दिखाकर अनाथ बच्चों की जिंदगी संवारी है। चलिए जानते हैं ऐसे बॉलीवुड के सितारों के बारे में।

#1

सुष्मिता सेन

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सुष्मिता सेन अभिनय के साथ ही अपनी निजी जिंदगी के चलते भी मीडिया खबरों में छाई रहती हैं। यूं तो सुष्मिता ने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन वह दो खूबसूरत बेटियों की मां हैं। अभिनेत्री ने दो लड़कियों को गोद लिया है, जिनका नाम रेने और अलीशा है। वह अपनी बेटियों से बहुत प्यार करती हैं और उनके साथ हर सुख-दुख साझा करती हैं।

#2

रवीना टंडन

90 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार रवीना टंडन को पर्दे पर देखकर सभी उनकी खूब तारीफ करते हैं, लेकिन एक और वजह है जिसकी वजह से सभी उनकी प्रशंसा करते हैं। वह वजह यह है कि रवीना ने महज 21 साल की उम्र में दो बच्चियों को गोद लिया था। तभी से वह मां बनकर उनकी परवरिश कर रही हैं। उनकी दोनों बेटियों का नाम पूजा और छाया है। अब दोनों की शादियां भी हो चुकी हैं।

#3

मिथुन चक्रवर्ती

लंबा संघर्ष करके बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी एक बच्ची को अपना नाम देखर उसकी जिंदगी संवारने का काम किया है। दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन ने अपनी छोटी बेटी दिशानी को गोद लिया है। वह उन्हें कूड़े के ढेर में मिली थी, जिसे देखकर अभिनेता का दिल पसीज गया। अभिनेता ने इस बच्ची को अपना नाम दिया और उसे अपने बच्चों जैसी परवरिश देकर काबिल बनाया। वह दिशानी से बहुत प्यार करते हैं।

#4

मंदिरा बेदी

बॉलीवुड अभिनेत्री और होस्ट मंदिरा बेदी यूं तो अपने स्टाइल और फिटनेस के चलते सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान वह किसी और वजह से खबरों में रहीं। दरअसल, उस दौरान मंदिरा और उनके पति राज कौशल ने जबलपुर के एक अनाथालय से तारा नाम की एक बच्ची को गोद लिया था। गोद लेने के बाद मंदिरा ने तारा को सभी के सामने अपनी बेटी के रूप में पेश किया। मंदिरा का एक बेटा भी है।

#5

सनी लियोनी

बोल्ड फिल्मों से निलकर बॉलीवुड में छाने वाली सनी लियोनी का नाम किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में रहता है। बोल्ड दिखने वाली सनी बहुत नेकदिल हैं। अभिनेत्री ने सा 2017 में महाराष्ट्र के लातूर से एक बच्ची को कानूनी रूप से गोद लिया था। बच्ची को उन्होंने निशा कौर वेबर नाम दिया। अब सनी अपनी बेटी को हर सुख दे रही हैं। बता दें, निशा को गोद लेने के बाद सनी 2 जुड़वा बेटों की मां बनी थीं।