
ऋतिक रोशन से पहले बॉलीवुड के इन अभिनेताओं ने निर्देशन में आजमाया हाथ, किसने किया कमाल?
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब वह निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। उनके पिता राकेश रोशन ने अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी 'कृष' की कमान उन्हें सौंप दी है।
ऋतिक 'कृष' के चौथे भाग 'कृष 4' का निर्देशन करेंगे। वह फिल्म में अभिनय के साथ-साथ निर्देशन की जिम्मेदारी संभालने के लिए भी बेहद उत्साहित हैं। हालांकि, ऋतिक से पहले कई अभिनेता एक्टिंग के बाद निर्देशन जगत का रुख कर चुके हैं।
आइए उनके बारे में जानें।
#1
आमिर खान
शुरुआत करते हैं आमिर खान ने, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में बतौर सहायक निर्देशक काम किया था।
हालांकि, बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म 'तारे जमीन पर' थी। फिल्म में उन्होंने अभिनय भी किया था। इस फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर तक में भेजा गया था।
यही नहीं, फिल्म ने 3 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे। 12 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 98 करोड़ रुपये कमाए थे। आमिर की यह फिल्म यूट्यूब पर है।
#2 और #3
अजय देवगन और कुणाल खेमू
अजय देवगन ने साल 2008 में पहली बार सफल फिल्म 'यू मी और हम' का निर्देशन किया था। हालांकि, उनके निर्देशन में बनीं 'शिवाय', 'रनवे 34' और 'भोला' बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकीं। अब अजय जल्द ही अक्षय कुमार को लेकर एक फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं।
उधर अभिनेता कुणाल खेमू ने फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' का निर्देशन कर जमकर वाहवाही लूटी। इसमें सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए हाल ही में उन्होंने IIFA पुरस्कार भी अपने नाम किया था।
#4 और #5
अरबाज खान और रितेश देशमुख
अरबाज खान ने भाई सलमान खान की फिल्म 'दबंग 2' के लिए निर्देशक की टोपी पहनी थी। 50 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने लगभग 253 करोड़ रुपये कमाए थे।
दूसरी ओर रितेश देशमुख साल 2022 में आई सफल मराठी फिल्म 'वेड' का निर्देशन किया था, इस फिल्म में रितेश लीड रोल में थे। इसके अलावा रितेश साल शिवाजी महाराज की कहानी पर आधारित फिल्म राजा शिवाजी का निर्देशन भी कर रहे हैं।
#6 और #7
राज कपूर और फिरोज खान
हिंदी सिनेमा के शो मैन राज कपूर ने जहां एक ओर अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के बीच अपना खूब जादू चलाया, वहीं निर्देशन जगत में वह अपनी धाक जमाने में कामयाब रहे। उन्होंने 'आग से लेकर 'संगम', 'मेरा नाम जोकर' और 'श्री 420' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया।
उधर फिरोज खान ने अभिनेता और निर्देशक के तौर पर 'अपराध' और 'धर्मात्मा' जैसी कई बड़ी हिट फिल्में दीं। उनके निर्देशन को भी लोगों ने जमकर सराहा।