अजय देवगन समेत ये बॉलीवुड कलाकार इस साल करेंगे OTT डेब्यू
कोरोना वायरस की महामारी में थिएटर का बिजनेस बुरी तरह प्रभावित रहा। ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म को फलने-फूलने का मौका मिला। इस दरमियान कई कलाकारों ने OTT प्लेटफॉर्म पर अपना पदार्पण भी किया है। अब मेकर्स डिजिटल जगत के दर्शकों को ध्यान में रखकर कंटेंट भी बना रहे हैं। इस साल भी कई बॉलीवुड कलाकार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने वाले हैं। आइए उन कलाकारों पर डालते हैं नजर।
अजय देवगन
अजय देवगन उन अभिनेताओं में शामिल हैं, जो बड़े पर्दे पर अपना दम दिखाने के बाद OTT पर डेब्यू करेंगे। वह अपनी पहली वेब सीरीज 'रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी साल इस सीरीज का प्रसारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। 'रूद्र' ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज 'लूथर' की हिन्दी रीमेक है। सीरीज में अजय एक पुलिस वाले का किरदार निभाएंगे। अभिनेत्री ईशा देओल भी इस सीरीज में नजर आएंगी।
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर काफी समय से अपनी डिजिटल डेब्यू को लेकर दर्शकों की जुबां पर हैं। वह राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की वेब सीरीज से OTT पर कदम रखेंगे। फिलहाल इस सीरीज का टाइटल तय नहीं किया गया है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस सीरीज का शीर्षक 'फेक्स' रखा गया है। इस सीरीज का प्रसारण अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। इस सीरीज में अभिनेत्री राशि खन्ना भी नजर आएंगी। सीरीज के पहले सीजन में 10 एपिसोड होंगे।
आदित्य रॉय कपूर
आदित्य रॉय कपूर ने 'लूडो' और 'मलंग' जैसी फिल्मों से शोहरत बटोरी है। वह भी इस साल वेब सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। हालांकि, उनकी फिल्म 'लूडो' सीधे OTT पर आई थी। वह 'द नाइट मैनेजर' की हिन्दी रीमेक में लीड रोल में नजर आएंगे। इसका प्रसारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हो सकता है। फेमस नॉवेल 'द नाइट मैनेजर' पर बनी इस सीरीज को ब्रिटिश टेलीविजन की टॉप सीरीज में से एक माना जाता है।
माधुरी दीक्षित
अपने जमाने की सदाबहार अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी इस साल OTT पर कदम रखेंगी। वह अपनी वेब सीरीज 'फाइंडिंग अनामिका' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पिछले साल सितंबर में इस सीरीज से माधुरी का फर्स्ट लुक जारी हुआ था। यह एक फैमिली ड्रामा सीरीज होगी, जो एक ग्लोबल सुपरस्टार को केंद्र में रखकर बनाई गई है। इसमें माधुरी एक पत्नी और मां का किरदार निभाएंगी, जो अचानक से बिना किसी सुराग के गायब हो जाती हैं।