बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का 53 साल की उम्र में निधन
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने बुधवार को हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद ली। मंगलवार को उन्हें कोलन इंफेक्शन के चलते मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ICU में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद से ही उन्हें लेकर कई तरह की खबरें मीडिया में आ रही थीं। हालांकि, वहीं दूसरी ओर उनकी टीम ने इस पर कहा था कि वह बहुत स्ट्रॉन्ग हैं और अपनी बीमारी से लड़ते रहेंगे। अब निधन उनके की खबर से हर कोई हैरान है।
शूजीत सरकार ने दी इरफान के निधन की जानकारी
लॉकडाउन की वजह से सभी फिल्मी सितारे उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फिल्मकार शूजीत सरकार ने इरफान के निधन की जानकारी देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरा प्यारा दोस्त इरफान। तुम लड़े और लड़े और लड़े। मुझे हमेशा तुम पर गर्व रहेगा। हम दोबारा मिलेंग। सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं। तुमने भी लड़ाई की। सुतापा इस लड़ाई में तुम जो कर सकती थीं तुमने किया। ओम शांति। इरफान को सलाम।'
पिछले दो साल से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे इरफान
2018 में इरफान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया था कि वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इसके बाद वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के इलाज के लिए लंदन रवाना हो गए। इसी सिलसिले में उन्हें एक साल से भी ज्यादा वक्त तक लंदन में रहना पड़ा। इस वजह से उन्हें अपने करियर और बॉलीवुड से भी ब्रेक लेना पड़ा। कुछ समय पहले ही उन्होंने भारत में मौजूद अपने परिवार के पास वापसी की थी।
मुंबई के कोकिलाबेन में चेकअप करवाते थे इरफान
लंदन से लौटने के बाद इरफान का अपने रूटीन चेकअप के लिए कोकिलाबेन अस्पताल में ही जाते थे। पिछले कई महीनों से वह अपने ट्रीटमेंट के लिए यहां जा रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडिया' के दौरान भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इस वजह से फिल्म की शूटिंग तक रोकनी पड़ गई थी। वह जब बेहतर महसूस करने लगे तब फिर से फिल्म का काम शुरु किया गया।
हाल ही में इरफान की मां का भी हुआ था निधन
गौरतलब है कि बीते शनिवार यानी 25 अप्रैल को इरफान की मां सईदा बेगम का भी जयपुर में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उस समय इरफान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई में स्थित अपने घर पर थे। लॉकडाउन के कराण वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने वीडियो कॉलिंग के जरिए मां को अंतिम विदाई दी। एक सप्ताह में ही मां और बेटे ने दुनिया को अलविदा कह दिया।