Page Loader
अपार्टमेंट में मिली गोविंदा के भतीजे की लाश, शोक में परिवार

अपार्टमेंट में मिली गोविंदा के भतीजे की लाश, शोक में परिवार

Jan 24, 2019
06:18 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के भतीजे जन्मेंद्र आहूजा का निधन हो गया है। गुरुवार को जन्मेंद्र का शव उनके वर्सोवा स्थित फ्लैट पर संदिग्ध हालत में मिला। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं परिवार के एक करीबी सूत्र का कहना है कि जन्मेंद्र की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है। जन्मेंद्र महज 34 साल के थे।

वर्सोवा

गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जन्मेंद्र अपने घर पर ही थे, जहां उनके सीने में दर्द हुआ और वह गिर पड़े। इसके बाद उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जन्मेंद्र, गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार आहूजा के इकलौते बेटे थे। खबरों के मुताबिक, अंतिम संस्कार पवन हंस श्मशान भूमि पर किया जाएगा। ऐसे में गोविंदा, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह और परिवार के बाकी सदस्य उनके वर्सोवा वाले घर पर पहुंचे हैं।

जानकारी

कश्मीरा ने बताया प्राकृतिक मौत

स्पॉटबॉय से बातचीत में कश्मीरा शाह ने कहा, 'हम जन्मेंद्र के अपार्टमेंट जहां उनकी मौत हुई, वहाँ पर पहुंच चुके हैं। जन्मेंद्र अब हमारे साथ नहीं है, पूरा परिवार इस सदमे से गुजर रहा है।' कश्मीरा का कहना है, उनकी प्राकृतिक मौत हुई है।