साउथ फिल्मों की रीमेक हैं ये एक्शन फिल्में, सूची में 'सिंघम' से लेकर 'बाघी' तक शामिल
दर्शक इन दिनों एक्शन फिल्मों का लुत्फ उठा रहे हैं। पिछले साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्मों से एक्शन फिल्मों का दौर लौट आया है। इनके प्रति लोगों का प्यार नया नहीं है। दर्शकों ने हमेशा इस शैली पर प्यार लुटाया है। हालांकि, दर्शकों का प्यार पाने वाली 'सिंघम', 'बाघी' जैसी एक्शन फिल्मों की कहानी साउथ से कॉपी की गई है। चलिए आज ऐसी ही एक्शन फिल्मों के बारे में जानते हैं, जो साउथ फिल्मों की रीमेक हैं।
'सिंघम'
अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'सिंघम' तमिल फिल्म की रीमेक है। तमिल फिल्म का नाम भी 'सिंघम' था और उसमें मुख्य भूमिका में अभिनेता सूर्या नजर आए थे। बता दें, इस फिल्म से रोहित शेट्टी ने अपने चर्चित कॉप यूनिवर्स की शुरुआत की थी। फिल्म में अजय के अलावा काजल अग्रवाल और प्रकाश राज जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 'सिंघम' दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। फिल्म 100.31 करोड़ रुपये कमाकर सुपरहिट रही थी।
'वांटेड'
साल 2019 में रिलीज हुई प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म 'वांटेड' ने सभी के होश उड़ा दिए थे। फिल्म की कहानी से लेकर सलमान खान के अभिनय तक ने लोगों का दिल जीत लिया था। 'वांटेड' को साल 2006 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'पोकिरी' से बनाया गया था। फिल्म में सलमान के साथ आयशा टाकिया, प्रकाश और महेश मांजरेकर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से बनी 'वांटेड' ने 93.23 करोड़ रुपये कमाए थे।
'बाघी'
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'बाघी' ने साल 2016 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। सब्बीर खान निर्देशित फिल्म की कहानी तेलुगु फिल्म 'वर्षम' से प्रेरित थी। फिल्म में टाइगर द्वारा किए गए एक्शन ने सभी को प्रभावित किया था। अभिनेता ने अपने मार्शल आर्ट्स के हुनर को इस फिल्म में बड़े ही शानदार ढंग से दर्शाया है। फिल्म 76.10 करोड़ रुपये कमाकर हिट रही थी। इसकी सफलता के बाद निर्माता इसके 2 भाग और लाए।
'किक'
सलमान की एक और फिल्म का नाम इस लिस्ट में शुमार है। यह साल 2014 में रिलीज हुई 'किक' है, जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे दिखाई दिए थे। साजिद नाडियाडवाला निर्देशित यह फिल्म इसी नाम की तेलुगु फिल्म का रीमेक है। फिल्म में एक अलग ही तरह की कहानी दिखाई गई थी, जिसने दर्शकों को खूब लुभाया था। 'किक' 231.85 करोड़ रुपये कमाकर सुपरहिट रही थी।
'राउडी राठौर'
अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म 'राउडी राठौर' को कौन भूल सकता है। पुलिस की वर्दी में अक्षय का वो राउडी अंदाज दर्शकों के दिलों में उतर गया था। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी यह फिल्म तेलुगु फिल्म 'विक्रामाकुदु' की रीमेक है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई 'राउडी राठौर' ने 203.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
ये फिल्में भी लिस्ट में शामिल
लिस्ट में आमिर खान की 'गजनी', जॉन अब्राहम की 'फोर्स', सलमान की 'रेडी', टाइगर और कृति सैनन की 'हीरोपंती' जैसी फिल्मों का नाम भी शामिल है। ये सभी फिल्में साउथ फिल्मों की रीमेक हैं।