
मनीषा कोइराला ही नहीं, 90 के दशक की इन अभिनेत्रियों ने भी OTT से की वापसी
क्या है खबर?
OTT प्लेटफॉर्म ना केवल दर्शकों के मनोरंजन का, बल्कि ऐसे कलाकारों की वापसी का भी बढ़िया साधन बन गया है, जो किसी जमाने में बड़े पर्दे की शान हुआ करते थे।
पिछले कुछ सालों में हमने बड़े पर्दे से गायब हो चुके बहुत से सितारों को OTT के जरिए अभिनय की दुनिया में वापसी करते देखा है। इनमें कई अभिनेत्रियां भी शामिल हैं।
आज हम इस रिपोर्ट में आपको ऐसी अभिनेत्रियों से मिलवाएंगे, जिन्होंने OTT के जरिए वापसी की।
#1 और #2
रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित
अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन के अभिनय की दुनिया दीवानी है। दर्शक उन्हें फिल्मों में देखने के लिए पिछले काफी समय से तरस रहे थे। हालांकि, रवीना ने साल 2021 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'अरण्यक' के जरिए वापसी की थी।
माधुरी दीक्षित ने भी अपनी तीसरी पारी की शुरुआत साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज 'द फेम गेम' से की थी। इसके बाद से वह लगातार सीरीज में नजर आ रही हैं।
#3 और #4
मनीषा कोइराला और सोनाली बेंद्रे
अपने जमाने की बेहतरीन अदाकारा रहीं मनीषा कोइराला ने हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के जरिए वापसी की है। इस सीरीज में उन्हें मल्लिका जान के दमदार किरदार में देखा गया, जो दर्शकों को खूब पसंद आया।
कैंसर से जिंदगी की जंग जीतने के बाद सोनाली बेंद्रे ने पत्रकारिता की दुनिया का चेहरा दिखाने वाली सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' में काम किया था। दर्शकों को उनकी वापसी काफी पसंद आई थी।
#5 और #6
सुष्मिता सेन और लारा दत्ता
90 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने डिज्नी+हॉटस्टार की सीरीज 'आर्या' से अपना कमबैक किया था। इस सीरीज में उन्होंने आर्या सरीन की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी। यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज थी, जिसे 2021 में एमी अवॉर्ड्स में नामांकन भी मिला था।
लारा दत्ता ने कॉमेडी सीरीज 'हंड्रेड' के साथ वापसी की थी। इसमें लारा ने एक महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी, जो समय के खिलाफ दौड़ रही है।
#7 और #8
करिश्मा कपूर और पूजा भट्ट
90 के दशक की नंबर 1 अभिनेत्री रहीं करिश्मा कपूर ने साल 2020 में ऑल्ट बालाजी और ZEE5 की सीरीज 'मेंटलहुड' के साथ अभिनय में अपनी वापसी की थी। इसके साथ ही उन्हें फिल्म 'मर्डर मुबारक' में भी देखा गया है, जो डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई।
खूबसूरती और अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली पूजा भट्ट ने नेटफ्लिक्स सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स' के साथ वापसी करके अपने प्रशंसकों को तोहफा दिया था।