बॉबी, सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मैसी बने थ्रिलर फिल्म 'लव हॉस्टल' का हिस्सा, शाहरुख करेंगे प्रोड्यूस
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान बेशक पिछले कुछ समय से अभिनय से दूर हैं, लेकिन निर्माता के तौर पर वह लगातार एक के बाद एक जबरदस्त कंटेट दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं। अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म का भी ऐलान कर दिया है। दरअसल, शाहरुख के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और दृश्यम फिल्म्स मिलकर 'लव हॉस्टल' लेकर आ रहे हैं। जिसमें विक्रांत मैसी, सान्या मल्होत्रा और बॉबी देओल को लीड स्टार के तौर पर फाइनल किया है।
जानिए कैसी है फिल्म की कहानी
शंकर रमन द्वारा निर्देशित और लिखित यह फिल्म एक क्राइम-थ्रिलर कहानी होगी। मेकर्स ने फिल्म की कहानी के बारे में खुद जानकारी दी है। दरअसल, उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में एक युवा कपल के अस्थिर सफर को पर्दे पर उतारा जाएगा। यह कपल दुनियाभर में अपनी जिंदगी के खूबसूरत अंत की तलाश में रहता है। यह सत्ता, तबाही, धन और सिद्धांतों के खेल के बीच जिंदगी को जीने की कहानी है।
देखिए रेड चिलीज का ट्वीट
स्टार कास्ट से खुश हैं शंकर रमन
गौरतलब है कि शंकर रमन सिनेमेटोग्राफर के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं। इससे पहले वह 'गुड़गांव' फिल्म का भी निर्देशन कर चुके है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार अब इस थ्रिलर फिल्म को लेकर रमन का कहना है कि उन्हें हमेशा से ही दिल और दिमाग वाले सवालों में रुचि रही है। उन्होंने कहा, "मुझे विक्रांत, सान्या और बॉबी देओल के रूप में परफेक्ट कलाकार मिले हैं।"
अगले साल शुरु होगी शूटिंग
रमन ने कहा, "फिल्म 'लव हॉस्टल' न सिर्फ हमारे समाज, बल्कि हमारे द्वारा भी समस्याओं को हल करने के लिए उठाए गए रास्तों पर भी सवाल खड़ा करती है।" फिल्म की शूटिंग 2021 की शुरुआत में शुरू होगी। इसी साल यह रिलीज हो सकती है।
इन प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं बॉबी, विक्रांत और सान्या
बॉबी, विक्रांत और सान्या इस समय कई प्रोजेक्ट्स के कारण चर्चा में हैं। फिलहाल बॉबी अपनी वेब सीरीज 'आश्रम' के दूसरे सीजन को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। जबकि विक्रांत को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गिन्नी वेंड्स सन्नी' में नजर आए थे। इसके अलावा जल्द ही उन्हें 'हसीन दिलरुबा' और '14 फेरे' में देखा जाने वाला है। वहीं, सान्या की बात करें तो वह अनुराग बसु की मल्टी स्टारर फिल्म 'लूडो' और उमेश बिष्ट की 'पागलेट' में दिखेंगी।