...जब शेखर कपूर ने छोड़ दी थी 'बरसात' की शूटिंग, परेशान हो गए थे बॉबी देओल
क्या है खबर?
बॉबी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'एनिमल' के लिए चर्चा में हैं। फिल्म में वह खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे और मुख्य अभिनेता रणबीर कपूर से भिड़ते दिखेंगे।
बॉबी ने 1995 की फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में कदम रखा था। एक समारोह में उन्होंने बताया कि जब उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू की तब वह 22 साल के थे और जब फिल्म रिलीज हुई तब 26 के थे। उन्होंने फिल्म में हुई देरी के कारण भी बताए।
शेखर कपूर
शेखर कपूर ने शूटिंग शुरू होने के बाद छोड़ी दी थी फिल्म
मुंबई में एक समारोह में बॉबी ने अपनी पहली फिल्म 'बरसात' पर बात की और बताया कि कैसे इसमें हो रही देरी से वह परेशान हो गए थे।
उन्होंने बताया कि फिल्म के निर्देशक शेखर कपूर ने 27 दिनों की शूटिंग के बाद यह फिल्म छोड़ दी थी, क्योंकि उन्हें 'बैंडिट क्वीन' बनाने का प्रस्ताव मिला था।
शेखर के बात राजकुमार संतोषी ने फिल्म की कमान संभाली। निर्देशक बदलने से फिल्म में कई बदलाव हुए।
देरी
धर्मेंद्र ने शेखर को दिया था दो टूक जवाब
शेखर ने कहा था कि वह 'बैंडिट क्वीन' को करने के बाद 'बरसात' पूरी करने आएंगे। हालांकि, बॉबी के पिता धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि फिल्म में देरी हो।
उन्होंने शेखर से कहा, "आप अपनी फिल्म करिए, मैं किसी और को ढूंढ लूंगा।" इसके बाद राजकुमार संतोषी फिल्म से जुड़े और बॉबी के लिए भाग्यशाली साबित हुए।
हालांकि, निर्देशक बदलने के बाद फिल्म की स्क्रिप्ट में कई बदलाव हुए और दोबारा शूटिंग शुरू होने में लंबा समय लगा।
बयान
बार-बार स्क्रिप्ट बदलने से परेशान हो गए थे बॉबी
बॉबी ने कहा, "मैं 26 साल का था जब मेरी फिल्म रिलीज हुई। जब मैंने शूटिंग शुरू की थी तब मैं 22 का था। शेखर के जाने के बाद मैंने करीब एक साल शूटिंग शुरू होने का इंतजार किया। शूटिंग पूरी होने में भी 2 साल लगे थे। बार-बार स्क्रिप्ट बदली जा रही थी। मैं किरदार की जरूरत के हिसाब से ड्रम बजाना, बाइक चलाना सीखता रहा। यह बहुत परेशान करने वाला था।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'बरसात' न सिर्फ धर्मेंद्र के बेटे बॉबी की पहली फिल्म थी, बल्कि डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की थी। आगे चलकर दोनों सितारों ने एक मुकाम हासिल किया।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे बॉबी
बॉबी देओल ने वेब सीरीज 'आश्रम' में बाबा निराला का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में दोबारा जगह बनाई। प्रशंसकों को प्रकाश झा की इस सीरीज के चौथे सीजन का इंतजार है।
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के टीजर में बॉबी को देखकर प्रशंसक उत्साहित हो गए। यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
वह 'अपने 2' में भी नजर आने वाले हैं।