
बॉबी देओल बने आर्यन खान की वेब सीरीज 'स्टारडम' का हिस्सा, निभाएंगे अहम भूमिका
क्या है खबर?
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पिछले काफी समय से अपनी पहली वेब सीरीज 'स्टारडम' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
पिछले साल आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा कर बताया था कि उन्होंने अपनी वेब सीरीज की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है।
इस सीरीज और इससे जुड़े सितारों को लेकर अक्सर ही नई जानकारी सामने आती रहती हैं।
ताजा अपडेट के मुताबिक, आर्यन ने अब बॉबी देओल को 'स्टारडम' का हिस्सा बना लिया है।
विस्तार
अलग अवतार में दिखाई देंगे बॉबी
इंडिया टुडे के अनुसार, आर्यन ने बतौर निर्देशक अपनी पहली सीरीज के लिए काफी चर्चा के बाद बॉबी से संपर्क किया है।
सूत्र के मुताबिक, बॉबी ने पहले रेड चिलीज के साथ काम किया है और अब आर्यन उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक थे। अभिनेता सीरीज में एक अलग अवतार में दिखाई देंगे।
बताया जा रहा है कि अभिनेता ने कुछ हिस्से की शूटिंग भी कर ली है और अब वह जल्द ही बाकी की शूटिंग पूरी करेंगे।
जानकारी
इन फिल्मों में भी दिखेंगे बॉबी
बॉबी अब जल्द ही रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाले हैं, जो साल के अंत में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा वह फिल्म 'हरि हारा वीरा मल्लू' का भी हिस्सा हैं, जो 15 दिसंबर को रिलीज होगी।
रिलीज
अगले साल OTT पर आएगी सीरीज
रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्यन ने सीरीज का नाम 'स्टारडम' रखा है, लेकिन अभी इसको लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
शाहरुख के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस सीरीज में इंडस्ट्री की कहानी से लोगों को रूबरू कराया जाएगा।
इसे आर्यन ने बिलाल सिद्दीकी के साथ लिखा है और यह अगले साल OTT पर दस्तक देगी।
आर्यन को कई OTT प्लेटफॉर्म से करोड़ों के प्रस्ताव मिले थे, लेकिन अभी उन्होंने किसी के साथ सौदा नहीं किया है।
कास्ट
ये सितारे भी होंगे सीरीज का हिस्सा
पीपिंगमून के मुताबिक, 'स्टारडम' छह एपिसोड की सीरीज है, जिसके अलग-अलग एपिसोड में कई सारे सितारे नजर आएंगे।
लक्ष्य लालवानी इसका हिस्सा बन चुके हैं तो शाहरुख, रणवीर सिंह, रणबीर और करण जौहर इसमें कैमियो करेंगे।
इसके अलावा सीरीज में कुछ नए कलाकार भी नजर आने वाले हैं, जो इसको लेकर काफी उत्साहित हैं।
सीरीज की शूटिंग इसी महीने से शुरू होनी है, वहीं रणबीर पहले ही अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं।
विस्तार
आर्यन सीरीज से पहले कर चुके हैं विज्ञापन का निर्देशन
आर्यन इस वेब सीरीज से पहले अपने लग्जरी स्ट्रीट वियर ब्रांड के लिए विज्ञापन का निर्देशन कर चुके हैं।
यह आर्यन का पहला प्रोजेक्ट था, जिसमें वह अपने पिता शाहरुख के साथ नजर आए थे और साथ ही उन्हें निर्देशित भी किया था।
मालूम हो कि आर्यन पर्दे के पीछे काम करना चहाते हैं और इसलिए उन्होंने निर्देशन में जाने का फैसला किया है, वहीं उनकी बहन सुहाना खान 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
शाहरुख-आर्यन से पहले भी पर्दे पर बाप-बेटे की जोड़ी दिख चुकी है। धर्मेंद्र और सनी देओल 'सल्तनत' समेत कई फिल्मों के लिए साथ आ चुके हैं। इस फेहरिस्त में अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन, पंकज कपूर-शाहिद कपूर, संजय दत्त-सुनील दत्त और अनिल कपूर-हर्षवर्धन कपूर शामिल हैं।