बॉबी देओल ने जमकर बांधे रणबीर कपूर की तारीफों के पुल, बोले- मेरी बड़ी इज्जत की
बॉबी देओल इन दिनों फिल्म 'एनिमल' में अपने शानदार अभिनय के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है तो यह बॉबी के करियर के लिए भी मील का पत्थर साबित हो रही है। अब बॉबी ने फिल्म में रणबीर कपूर के साथ उनके फाइट सीक्वेंस की शूटिंग के बारे में बात की। साथ ही कहा कि इस फिल्म ने उन्हें रणबीर के रूप में एक दोस्त ढूंढने में मदद की है।
रणबीर को लेकर कही ये बात
न्यूज 18 संग बातचीत के दौरान बॉबी ने रणबीर की सराहना करते हुए कहा, "मैं रणबीर से प्यार करता हूं। मैंने कई अभिनेताओं के साथ काम किया है, लेकिन रणबीर ने मुझे बहुत इज्जत दी। वह सुपरस्टार हैं और इसके बावजूद वह जहां भी फिल्म के प्रचार करने जाते, मुझे अपने साथ खींच लेते थे।" बॉबी का कहना है कि ऐसा कोई सितारा नहीं करता है। हर कोई अपने लिए सुर्खियां बटोरना चाहता है, लेकिन रणबीर ऐसे नहीं हैं।
रणबीर के इसलिए करीब आए बॉबी
फिल्म में बॉबी और रणबीर के किरदार एक-दूसरे के कट्टर विरोधी हैं, लेकिन असल जिंदगी में दोनों अच्छे दोस्त हैं। बॉबी का कहना है कि वह और रणबीर इसलिए करीब आए, क्योंकि दोनों अपने परिवार को काफी तवज्जो देते हैं और फिल्मी परिवारों से आते हैं। ऐसे में वे जानते हैं कि इंडस्ट्री का हिस्सा होना क्या होता है। इस दौरान बॉबी ने रणबीर को अपना पसंदीदा अभिनेता बताया और कहा कि फिल्म में उनके बीच का तालमेल शानदार था।
फाइट सीक्वेंस की ऐसे हुई तैयारी
बॉबी ने अपने फाइट सीक्वेंस को लेकर कहा, "इंग्लैंड जाने से पहले हमने मुंबई में 7-8 दिनों तक रिहर्सल किया, क्योंकि इसे बहुत स्वाभाविक दिखना था। जब कोई फाइट सीक्वेंस होता है तो आपके आसपास ऐसी चीजें होती हैं, जिनसे एक-दूसरे को मारा जा सकता है, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं था।" बॉबी कहते हैं कि ठंड के मौसम में लड़ना, एक्शन करना मुश्किल है लेकिन उन्होंने हर मिनट का आनंद लिया। उन्हें खुशी है कि यह शानदार लगा।
कैसा है बॉबी का किरदार?
फिल्म में बॉबी ने अबरार का किरदार निभाया है, जो अपने परिवार के लिए खतरा पैदा करने वालों को मारने से पहले दो बार भी नहीं सोचता। दूसरी ओर रणबीर हैं, जो अपने पिता के लिए कुछ भी करने को तैयार है। आखिर में दोनों के बीच भिड़ंत होती है और बॉबी का किरदार मर जाता है। ऐसे में अभिनेता सीमित समय के लिए पर्दे पर नजर आते हैं, लेकिन बिना बोले ही वह दिल जीतने में सफल रहते हैं।
इस वजह से बॉबी की मां नहीं देख पाईं फिल्म
पिंकविला से बॉबी ने बताया कि जैसे वह फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अपने पिता धर्मेंद्र के किरदार को मरते हुए नहीं सकते, वैसे ही उनकी मां प्रकाश कौर 'एनिमल' में उन्हें नहीं देख पाईं। उन्होंने कहा, "वह कहती हैं कि ऐसी फिल्म मत किया कर तू, मुझसे नहीं देखा जाता। मैंने उससे कहा, "देखो, मैं आपके सामने खड़ा हूं, मैंने बस एक किरदार निभाया है।" हालांकि, बॉबी के काम से उनका पूरा परिवार खुश है।
न्यूजबाइट्स प्लस
यह साल देओल परिवार के लिए बहुत खास रहा है। धर्मेंद्र की फिल्म 'रॉकी और रानी...' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया तो सनी देओल की 'गदर 2' ने भी धमाल मचा दिया। अब बॉबी की फिल्म 'एनिमल' भी रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है।