
बॉबी देओल बोले- मेरे पिता ने अपने तरीके से जिंदगी जी, मां हमेशा उनके साथ रहीं
क्या है खबर?
बॉबी देओल पिछली बार तेलुगू फिल्म 'डाकू महाराज' में नजर आए थे। हालांकि, बॉलीवुड में उन्हें आखिरी बार फिल्म 'एनिमल' में देखा गया था और यह फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी।
बॉलीवुड में बॉबी का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है।
बहरहाल, वह एक ओर जहां कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं, वहीं इस बीच उन्होंने अपने माता-पिता के रिश्ते पर खुलकर बात की।
आइए जानें क्या कुछ बोले बॉबी।
परवरिश
माता-पिता की परवरिश पर बॉबी ने कही ये बात
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बॉबी ने कहा, "मेरे माता-पिता ने जिह तरह से परवरिश की है, उसी के चलते मैं आज जो हं, बन सका हूं। मेरी मां (प्रकाश कौर) ने भी मेरे पिता (धर्मेंद्र) का पूरा साथ दिया है। जब उनसे पूछा गया कि धर्मेंद्र और उनके दोनों बच्चों में से किसने अपनी जिंदगी को पूरी तरह से जिया है तो अभिनेता बोले, "मेरे ख्याल से मेरे पापा ने। उन्होंने वैसा ही जीवन जिया, जैसे वो चाहते थे।"
सीख
मेरे पिता कभी दुनिया की बातों से प्रभावित नहीं हुए- बॉबी
बॉबी कहते हैं, "मुझे लगता है कि गाना 'आई डिड इट माय वे' पापा पर एकदम सही बैठता है। मेरे पिता ने भले ही बहुत कठिन दौर देखा और संघर्ष किया, लेकिन फिर भी उन्होंने एक संतोषजनक जीवन जिया है। मैंने पापा से सीखी है कि वो कभी भी इस बात से प्रभावित नहीं हुए कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं। वह हमेशा जमीन से जुड़े रहे हैं और खुद के प्रति ईमानदार रहे हैं।"
मुलाकात
"कभी मेरे पिता ने स्टार की तरह बर्ताव नहीं किया"
बाॅबी ने अपने पिता के फैंस की घर के बाहर इकट्ठा होने पर कहा, "मेरे पिता ने कभी अपने प्रशंसकों से एक स्टार की तरह मुलाकात नहीं की। वह हमेशा उनसे एक इंसान के तौर पर मिले हैं। वह उनसे जुड़े हुए हैं। उन्होंने इतने सारे लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। वो दिल से अपने फैंस के लिए बहुत सच्चे हैं और यही वजह है शायद कि देओल्स के लिए लोगों का प्यार आज भी बना हुआ है।"
सराहना
मां, दादी और पत्नी की भी की तारीफ
बॉबी ने कहा, "यह सिर्फ मेरे पापा का योगदान नहीं है। मेरी मां, दादी और मेरी शादी के बाद मेरी पत्नी का योगदान है। वह हमेशा मेरे साथ रही हैं और अच्छे-बुरे समय में हमेशा मेरे साथ खड़ी रहीं। बिल्कुल वैसे ही, जैसे मां हमेशा पिता के साथ खड़ी रहीं। मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी पत्नी तान्या हैं। उन्होंने मुझ पर विश्वास किया है और हमेशा मुझसे कहा है कि मैं खास हूं।"
जानकारी
धर्मेंद्र की 2 शादियां
धर्मेंद्र अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब चर्चा में रहे। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं, जिनसे उन्हें 2 बेटे बॉबी और सनी देओल हैं। हालांकि, प्रकाश को तलाक दिए बिना धर्मेंद्र ने अपना धर्म बदलकर हेमा मालिनी ने 1980 में दूसरी शादी की थी।