
बॉबी ने सलमान से मांगा था काम, कहा- मामू मुझे अपनी पीठ पर चढ़ने दे ना
क्या है खबर?
बॉबी देओल अपने बुरे दौर पर कई बार बात कर चुके हैं। जल्द ही उन्हें उनके बड़े भाई सनी देओल के साथ 'कॉफी विद करण 8' में देखा जाएगा।
उनकी इस बातचीत से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं। बॉबी ने न सिर्फ अपने बुरे दिनों पर बात की, बल्कि यह भी बताया कि वह सलमान खान को प्यार से क्या बोलते हैं।
बॉबी ने बताया कि जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था तो वह शराब पीने लगे थे।
मांग
बॉबी ने सलमान से की थी ये गुजारिश
पिंकविला के मुताबिक, बॉबी ने बताया, "मैं और सलमान दोनों ही एक-दूसरे को मामू बोलते हैं। एक बार सलमान खान ने मुझसे कहा कि जब उनका करियर ठीक नहीं चल रहा था तो वह मेरे भाई (सनी) की पीठ पर बैठ गए थे। आगे बढ़े और फिर संजय दत्त की पीठ पर चढ़ गए।"
बॉबी बोले, "इस बात पर मैं उसे बोला कि तो मामू मुझे तेरी पीठ पर चढ़ने दे ना। मेरे हाथ में उस वक्त कुछ नहीं था।"
फिल्म
सलमान की बदौलत मिली 'रेस 3'
बॉबी आगे बोले, "सलमान को मेरी ये बात याद थी। कुछ सालों बाद मेरे पास उनका फोन आया। उसने मुझसे कहा, "मामू शर्ट उतारेगा।" मैंने छूटते ही बोला, "हां मामू मैं कुछ भी करूंगा।" बस इसी के चलते मेरी झोली में फिल्म 'रेस 3' आई।"
'कॉफी विद करण 8' के आने वाले एपिसोड में सनी भी सलमान के साथ अपनी दोस्ती पर बातचीत करेंगे और कई दिलचस्प किस्से करण को सुनाएंगे।
बुरे दिन
"मैंने खुद को शराब के नशे में डुबा दिया था"
बॉबी ने अपने पुराने दिनों को याद कर कहा, "मैंने हार मान ली थी। मुझे खुद पर दया आने लगी थी। मैंने बहुत शराब पीना शुरू कर दिया था। घर पर रहता था। खुद को कोसता रहता था और कहता था कि लोग मुझे क्यों नहीं ले रहे हैं? मैं अच्छा हूं। फिर वे मेरे साथ काम क्यों नहीं करना चाहते?"
उन्होंने कहा, "मैं हर चीज को लेकर इतना नकारात्मक हो गया था कि सकारात्मकता नजर ही नहीं आती थी।"
अहसास
बेटे की एक बात ने छुड़ाए बॉबी के छक्के
बॉबी बोले, "मेरी पत्नी काम करती थी। मेरे करियर ने करवट तब ली, जब मैंने अपने बेटे को यह कहते हुए सुना कि मां, पापा घर पर बैठे रहते हैं और तुम रोज काम पर जाती हो। मुझमें उसी पल कुछ टूट गया। सोच लिया कि अब ऐसे नहीं चलेगा।"
उन्होंने कहा, "मैं अपनी वापसी का श्रेय अपने परिवार को देता हूं। हालांकि, मुझे उस अवस्था में आने में समय लगा, जब मैंने खुद से कहा कि मैं ठीक हूं।"
सफरनामा
'ऑश्रम' ने लगाए करियर में पंख
बॉबी ने 90 के दशक में अपनी शुरुआत की और 'बरसात', 'सोल्जर', 'गुप्त: द हिडन ट्रुथ', 'बिच्छू' जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच छा गए, लेकिन इसके बाद उन्होंने 'किस्मत', 'बर्दाश्त', 'टैंगो चार्ली', अलग', 'झूम बराबर झूम' और 'वादा रहा' जैसी कई फ्लॉप फिल्में दीं।
बॉबी ने 'यमला पगला दीवाना 2' और 'रेस 3' जैसी फिल्मों के साथ अपने करियर को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया, लेकिन असल में उन्हें लोकप्रियता वेब सीरीज 'आश्रम में 'बाबा निराला' बनकर मिली।
जानकारी
18 साल बाद करण के साथ फिर कॉफी पिएंगे सनी-बॉबी
सनी और बॉबी करीब 18 साल बाद 'कॉफी विद करण' के मेहमान बनेंगे। दोनों 2005 में इस शो के पहले सीजन में नजर आए थे। देओल भाइयों का यह धमाकेदार एपिसोड 2 नवंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर आएगा, जिसमें दोनों कई मजेदार खुलासे करने वाले हैं।