बॉबी देओल ने बेटों को बॉलीवुड में कदम रखने से पहले दी नसीहत, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता बॉबी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं।
खौफनाक विलेन बने बॉबी ने फिल्म में अबरार का किरदार निभाया है। इसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है।
अब हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी ने अपने अपने बेटे, आर्यमन और धरम देओल के डेब्यू पर चर्चा की।
अभिनेता चाहते हैं कि उनके बेटे बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अपनी हिंदी भाषा में सुधार करें।
बयान
मेरे बेटों की हिंदी में पकड़ मजबूत नहीं है- बॉबी देओल
फिल्म कैंपियन के साथ बातचीत में बॉबी ने खुलासा किया कि उनके दोनों बेटे अभिनेता बनना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, "मेरे दोनों बेटे बॉलीवुड में करियर बनाना चाहते हैं। वे दोनों ही एक-दूसरे से अंग्रेजी में बात करते है। आर्यमन और धरम की हिंदी पर मजबूत पकड़ नहीं हैं, क्योंकि वो ऐसे माहौल में रहे है, जहां अंग्रेजी ज्यादा बोली जाती है। मैं उनसे कहता हूं कि बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले आप दोनों हिंदी का उच्चारण सही करें।"
बॉबी
4 साल बाद डेब्यू करेंगे आर्यमान
आर्यमन और धरम को बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तीन से चार साल लगेंगे।
उन्होंने आगे बताया था कि बड़े बेटे आर्यमान बड़े पर्दे पर आने के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं।
बॉबी ने कहा, "मैं उन दोनों से हिंदी को मजबूत करने के लिए इसलिए कहता हूं, क्योंकि हिंदी का उच्चारण सही होगी तो वो हर डायलॉग को अच्छे से बोल सकते हैं। अभिनेता अपने डायलॉग और अभिनय से ही दर्शकों को प्रभावित करता है।"
जानकारी
ये हैं बॉबी की आगामी फिल्में
बॉबी दक्षिण भारतीय सिनेमा की 3 फिल्मों में काम कर रहे हैं, जिसमें 'कंगुवा', 'हरि हर वीरा मल्लू' और 'NBK109' शामिल हैं। 'एनिमल' का सीक्वल 'एनिमल पार्क' भी उनकी झोली में है। निर्देशक ने दूसरी किस्त पर काम शुरू कर दिया है।