Page Loader
'रेस 3' में पहली पसंद नहीं थे बॉबी देओल, इस अभिनेता को किया था रिप्लेस

'रेस 3' में पहली पसंद नहीं थे बॉबी देओल, इस अभिनेता को किया था रिप्लेस

Nov 12, 2019
04:51 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान स्टारर 'रेस 3' को समीक्षकों ने काफी निगेटिव रिव्यू दिए थे बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बॉबी देओल काफी लंबे समय बाद स्टाइलिश अवतार में दिखाई दिए थे। लेकिन आप इस बात को जानकर हैरान हो जाओगे कि बॉबी फिल्म के लिए पहली च्वॉइस नहीं थे। इसके पहले फिल्म एक यंग स्टार को ऑफर हुई थी।

जानकारी

'रेस 3' पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा को हुई थी ऑफर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'रेस 3' पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा को ऑफर हुई थी। डेट्स इश्यूज की वजह से 'हंसी तो फंसी' स्टार फिल्म को साइन नहीं कर पाए थे। इसके बाद बॉबी फिल्म का हिस्सा बने थे।

खुलासा

डेट इश्यूज की वजह से नहीं कर पाया था 'रेस 3'- सिद्धार्थ

इसके बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा, "हमारे बीच में कोई क्रिएटिव डिफरेंस नहीं है। उस समय मेरे पास कई और प्रोजेक्ट्स थे। इस वजह से मैं 'रेस 3' नहीं कर पाया। मेरे पास समय सीमा थी, वह तुरंत शूट करना चाहते थे और मैं इसे नहीं कर पाया।" सिद्धार्थ ने आगे कहा, "मैं रमेश तुरानी और सलमान खान को जानता हूं। उनके साथ काम करना अद्भुत होगा। हो सकता है कि हम भविष्य में साथ काम करें।"

जानकारी

'रेस 3' ने 300 करोड़ रुपये से ऊपर कमाई की थी

'रेस 3' की बात करें तो साल 2018 में आई फिल्म में सलमान-बॉबी के अलावा डेजी शाह, जैक्लिन फर्नांडीज, साकिब सलीम नज़र आए थे। फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की थी।

फिल्म

15 नवंबर को रिलीज़ होगी सिद्धार्थ की 'मरजावां'

वहीं, सिद्धार्थ की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'मरजावां' है। इसमें सिद्धार्थ के अलावा रितेश देशमुख, तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह भी नज़र आएंगी। फिल्म को 'सत्यमेव जयते' डायरेक्ट कर चुके मिलाप जाफरी ने निर्देशित किया है। इसके गाने दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। फिल्म 15 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है। इसी दिन नवाजुद्दीन सिद्दिकी और आथिया शेट्टी की 'मोतीचूर चकनाचूर' रिलीज़ होगी।