
बॉबी देओल ने किया दक्षिण भारतीय फिल्मों का रुख, निभाएंगे विलेन का किरदार!
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने जब से पर्दे पर वापसी की है, तभी से वह नए-नए हंगामे कर रहे हैं। उन्होंने साबित कर दिया है कि वह केवल हीरो ही नहीं, बल्कि किसी भी तरह के किरदार को बखूबी पर्दे पर उतार सकते हैं।
वेब सीरीज 'आश्रम' में नेगेटिव किरदार निभाकर बॉबी ने एक खतरनाक विलेन के रूप में भी सभी का दिल जीता है। अब एक बार फिर से उनका यह अंदाज बड़े पर्दे पर नजर आने वाला है।
रिपोर्ट
'बाहुबली' जैसे बड़े स्केल पर बनेगी फिल्म
डिजिटल डेब्यू के बाद अब बॉबी दक्षिण भारतीय सिनेमा का रुख करने की तैयारी में हैं।
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉबी को जल्द ही एक साउथ की फिल्म में देखा जा सकता है, जिसमें वह हीरो नहीं, बल्कि विलेन के किरदार में नजर आएंगे।
इस फिल्म को बड़े स्केल पर बनाने की तैयारी की जा रही है। इसे 'बाहुबली' सीरीज और '2.0' जैसी जबरदस्त और मेगाबजट में बनाया जा सकता है।
एग्रीमेंट
एग्रीमेंट पर नहीं हुए अभी साइन
फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों के ही एक सुपरस्टार को लीड एक्टर के तौर पर देखा जाएगा, जिसे विलेन बॉबी का सामना करना होगा। हालांकि, यह हीरो कौन होगा फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।
दूसरी ओर, बॉबी को अभी इसके लिए अप्रोच ही किया गया, एग्रीमेंट पर साइन होना बाकी है। इससे पहले अभिनेता की टीम फिल्म से जुड़ी सभी डिटेल्स पर जांच-पड़ताल कर रही हैं।
जानकारी
स्क्रिप्ट में बदलाव चाहते हैं बॉबी
कहा जा रहा है कि बॉबी ने मेकर्स से स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव करने के लिए कहा है। बॉबी चाहते हैं कि फिल्म में उनका किरदार भी हीरो जितना ही दमदार दिखाया जाए। वहीं, मेकर्स ने भी उनकी मांग को स्वीकार कर लिया है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में है बॉबी देओल
बॉबी की आगामी फिल्मों पर बात करें तो इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट्स कतार में हैं।
जल्द ही उन्हें 'अपने 2' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ धर्मेंद्र, सनी देओल, और करण देओल भी नजर आने वाले हैं।
इसके बाद बॉबी को शंकर रमन के निर्देशन में बन रही फिल्म लव होस्टल और संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' में भी देखा जाएगा। इसके अलावा वह वेब सीरीज 'आश्रम' के तीसरे सीजन में भी दिखेंगे।