
बॉबी देओल की 'कंगुवा' से पहली झलक आई सामने, 'उधीरन' के रूप में लगे खतरनाक
क्या है खबर?
बॉबी देओल बीते साल आई अपनी फिल्म 'एनिमल' की सफलता के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। अब अभिनेता जल्द ही दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं, जिसका प्रशंसकों को भी इंतजार है।
अब आज (27 जनवरी) बॉबी का उनके 55वें जन्मदिन के मौके पर आगामी तमिल पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म 'कंगुवा' से लुक जारी किया गया है।
इसके साथ ही अभिनेता ने साउथ में अपनी शुरुआत को लेकर भी बात की है।
लुक
लंबे बालों में नजर आए बॉबी
'कंगुवा' के निर्माताओं ने बॉबी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी पहली झलक साझा की है।
पोस्टर में बॉबी लंबे बालों और सिर पर लगे सिंग में काफी खूंखार लग रहे हैं। साथ ही अभिनेता के सीने पर हड्डियां लटकी हैं, जिन पर खून लगा है और आसपास कई सारी औरतें भी खड़ी हुई हैं। इसके अलावा अभिनेता की एक आंख भी खराब दिखाई गई है।
साथ ही निर्माताओं ने बताया कि अभिनेता के किरदार का नाम उधीरन है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए बॉबी की झलक
Ruthless. Powerful. Unforgettable🗡️
— Studio Green (@StudioGreen2) January 27, 2024
Happy Birthday to our #Udhiran, #BobbyDeol sir✨ #Kanguva 🦅 #HBDBobbyDeol @thedeol@Suriya_offl @DishPatani @directorsiva @ThisIsDSP @GnanavelrajaKe @UV_Creations @KvnProductions @PenMovies @NehaGnanavel @saregamasouth pic.twitter.com/wMms4HzOqP
कास्ट
'कंगुवा' में शामिल होंगे ये सितारे
'कंगुवा' में सूर्या मुख्य भूमिका में नजर आएंगे तो इसके निर्देशन की कमान शिवा ने संभाली हैं। इस फिल्म के साथ बॉबी ही नहीं दिशा पाटनी भी तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं।
फिल्म में जगपति बाबू, रेडिन किंग्सले, केएस रविकुमार और योगी बाबू जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं।
कहा जा रहा है कि फिल्म में सूर्या अलग-अलग 6 भूमिका में दिखाई देंगे, वहीं अभी इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
फिल्में
साउथ की 3 फिल्मों का हिस्सा हैं बॉबी
अमर उजाला से बातचीत में बॉबी ने साउथ की 3 फिल्मों का हिस्सा होने की पुष्टि की है।
बॉबी ने बताया कि वह अभी ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं, लेकिन 'आश्रम' और 'लव होस्टल' ने उनके लिए दरवाजे खोले हैं।
अभिनेता कहते हैं, "मैं एक तेलुगु फिल्म कर रहा हूं, जिसके लिए मैंने तेलुगु सीखी। हां, डबिंग कोई और करेगा क्योंकि मेरा लहजा शायद ठीक न हो। अब मैं सोचता हूं कि मुझे तमिल, तेलुगु सीख लेनी चाहिए थी।"
कहानी
'अपने 2' की कहानी पर अटकी बात
'गदर 2' के निर्देशक अनिल शर्मा देओल परिवार की 3 पीढ़ियों के साथ एक फिल्म बना रहे हैं, जिसके बारे में बॉबी से पूछा गया तो उनका कहना था कि इसकी कहानी ठीक से नहीं बनी है।
उन्होंने कहा, "हम अपने 2 बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कहानी सही नहीं लगी। ऐसे में फिर से कोशिश हो रही है।"
अभिनेता चाहते हैं कि वह पिता धर्मेंद्र के साथ और सनी देओल के बेटे करण देओल संग काम करे।
तारीफ
अभिनेता ने की संदीप रेड्डी वांगा की तारीफ
इसके साथ ही बॉबी ने भाई सनी के साथ एक एक्शन फिल्म करने की भी इच्छा जताई और 'एनिमल' के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की तारीफ कर दी।
बॉबी कहते हैं कि संदीप का काम करने का तरीका एकदम अलग है। जैसा भरोसा उन्होंने संदीप का अपनी कहानी पर देखा है, वैसा किसी और का नहीं देखा। वह एक अलग दुनिया बनाते हैं, जिसे देख लोग खिंचे चले आते हैं इसलिए वह संदीप को जादूगर कहकर बुलाते हैं।