बॉबी देओल अपने बुरे दौर को याद कर रो पड़े, भाई सनी देओल ने पोंछे आंसू
जाने-माने अभिनेता बॉबी देओल का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बॉबी को रोते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, हाल ही में स्क्रीन से बातचीत करते हुए बॉबी ने अपने बुरे दौर को याद किया। इस दौरान बॉबी के साथ उनके भाई और दिग्गज अभिनेता सनी देओल भी मौजूद थे। उन्होंने अपने रोते हुए छोटे भाई को संभाला और उन्हें चुप कराया।
बॉबी ने बुरे दौर पर की बात
बॉबी ने कहा, "मेरी वजह से परिवार मुश्किल दौर से गुजरा है। हम एक-दूसरे से बहुत करीब हैं, हम साथ रहते हैं और मुझे पता है कि मुझे दर्द से गुजरते देखकर वे भी दर्द से गुजर रहे थे और वे कुछ नहीं कर सकते थे। बस बात यही है कि जिंदगी में हार मत मानो।" काम के मोर्चे पर बात करें तो बॉबी जल्द ही 'हाउसफुल 5', 'अल्फा', 'थलापथी 69' और 'डाकू महाराज' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।