बॉबी देओल 10 साल काम के लिए भटकते रहे, उनकी ये बातें नहीं जानते होंगे आप
अभिनेता बॉबी देओल 27 जनवरी को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड के ही-मैन कहलाने वाले धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी ने इंडस्ट्री में अपने पिता का नाम रोशन किया है। उन्होंने कभी 'बादल' तो कभी 'अजनबी' बन ऐसी जगह बनाई, जिसे खत्म कर पाना नामुमकिन है। इतनी प्रसिद्धि हासिल करने के बाद भी उनके बारे में कुछ ऐसी बातें हैं, जो शायद ही कोई जानता होगा। उनके जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ी अनसुनी बाते बताने वाले हैं।
क्या आप जानते हैं बॉबी का असली नाम?
धर्मेंद्र के बाद जब सनी देओल ने बॉलीवुड में जिस तरह से अपनी जगह बनाई थी, तभी से सबकी निगाहें बॉबी के डेब्यू पर टिक गई थीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडस्ट्री में आने से पहले बॉबी ने भी अपना नाम बदला था? आपको जानकर हैरानी होगी कि अभिनेता का असल नाम उनके जन्म पर उनकी मां प्रकाश कौर ने रखा था। बॉबी का असली नाम विजय सिंह देओल है।
'बरसात' से पहले भी फिल्म में आए नजर
बचपन से ही सिनेमा की चकाचौंध भरी दुनिया से वास्ता रखने वाले बॉबी ने यूं तो 1995 में आई फिल्म 'बरसात' से बतौर मुख्य अभिनेता अपना करियर शुरू किया था, लेकिन सच तो ये है कि उन्होंने फिल्मी पर्दे पर पहला कदम बहुत पहले ही रख दिया था। दरअसल, बॉबी पहली बार पर्दे पर साल 1977 में रिलीज हुई 'धरम वीर' में बतौर बाल कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म में उनके पिता और जितेंद्र ने अभिनय किया था।
मोटरसाइकिल पर स्टंट करना और हवाई जहाज उड़ाना जानते हैं बॉबी
फिल्मों में बॉबी को स्टंट करते देखना किसे पसंद नहीं है। अगर आप उन लोगों में से हैं, जो उन्हें मोटसाइकिल पर अलग-अलग तरह से कलाबाजियां दिखाते देखकर हैरान हुआ करते थे तो हम आपको बता दें कि बॉबी ने मोटरसाइकिल का प्रशिक्षण लिया था। इसकी वजह से वह ज्यादातर फिल्मों में स्टंट खुद करते थे। बॉबी को हुनरबाज कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि वह एक प्रशिक्षित पायलट भी हैं। अभिनेता के पास प्राइवेट पायलट लाइसेंस (PPL) भी है।
बतौर DJ भी किया काम
'बरसात', 'सोल्जर', 'बादल', 'बिच्छू', 'अजनबी' और 'हमराज' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले बॉबी की जिंदगी में ऐसा समय भी आया था, जब उन्हें 10 सालों तक कोई फिल्म नहीं मिली। वह निर्माताओं से काम मांगते रह गए थे। इस समय में उन्होंने अपने कुशल DJ होने का फायदा उठाया और दिल्ली के एक नाइट क्लब में DJ का काम किया। बॉबी ने लोगों को अपनी धुनों पर खूब नचाया।
OTT ने बदल दी बॉबी के करियर की दिशा
बॉलीवुड से दूर हो चुके बॉबी ने 'रेस 3' से वापसी जरूर की, लेकिन उनके लिए सफलता के दरवाजे OTT ने खोले थे। वह 'आश्रम' सीरीज में 'बाबा निराला' बनकर छा गए थे। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 'एनिमल' से कमाल किया।