
गणतंत्र दिवस मनाने साथ आए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ, झंडा लहराते साझा किया वीडियो
क्या है खबर?
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' पिछले लंबे समय से जबरदस्त चर्चा में है।
हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया था, जिसमें अक्षय और टाइगर जबरदस्त एक्शन करते नजर आए थे।
अब अक्षय और टाइगर ने एक खास वीडियो साझा कर अपने प्रशंसकों की 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
सामने आए वीडियो दोनों सितारों को जॉर्डन में भारत का झंडा लहराते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो
'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं अक्षय-टाइगर
अक्षय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'नया भारत, नया आत्मविश्वास, नई दृष्टि। हमारा समय आ गया है। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। जय हिन्द...जय भारत।'
अक्षय और टाइगर इन दिनों 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।
यह फिल्म ईद के खास मौके पर यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है।