
'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज तारीख टली, अक्षय कुमार ने वीडियो साझा कर बताई वजह
क्या है खबर?
अली अब्बास जफर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक हैं।
इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब इस फिल्म की रिलीज तारीख से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, 'बड़ मियां छोटे मियां' की रिलीज तारीख एक दिन आगे खिसक गई है।
यह फिल्म पहले 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 11 अप्रैल को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
बड़े मियां छोटे मियां
अक्षय ने बताया कारण
अक्षय ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह टाइगर के साथ फिल्म की रिलीज तारीख टालने की वजह बताते नजर आ रहे हैं।
अक्षय ने कहा, "मैं और टाइगर इस वक्त अबू धाबी में हैं। हम दोनों फिल्म के प्रचार के लिए आए हैं। यहां हम शेख नहयान से मिले। हमें पता चला कि UAE ने ऐलान कर दिया है कि ईद 10 अप्रैल को होगी। इसका मतलब भारत में ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी।"
कारण
टाइगर और अक्षय ने दी ईद की बधाई
इसके बाद वीडियो में टाइगर कहते हैं, "हमने हमेशा से कहा है कि 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद पर रिलीज होगी। अपना वादा बरकार रखते हैं हम आप सबसे अपने नजदीकी सिनेमा हॉल में 11 तारीख को ही मिलेंगे।"
दोनों ने अपने प्रशंसकों को ईद की बधाई दी है।
बता दें, बॉक्स ऑफिस पर 'BMCM' का सामना 'मैदान' से होगा। यह फिल्म भी पहले 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, जो अब 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Bade aur Chote aur poori Bade Miyan Chote Miyan ki team ki taraf se aap sab ko advance mein Eid Mubarak.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 8, 2024
Dekhiye #BadeMiyanChoteMiyan on Eid with your entire family, now releasing on 11th April, only in cinemas. pic.twitter.com/jlqaouQ5Tv