Page Loader
अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगा टीजर 
'बड़े मियां छोटे मियां' का नया पोस्टर जारी (तस्वीर: एक्स/@akshaykumar)

अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगा टीजर 

Jan 23, 2024
10:50 am

क्या है खबर?

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' पिछले लंबे समय से काफी चर्चा में है। यह फिल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म का टीजर 24 जनवरी (कल) को जारी किया जाएगा, जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। इसी उत्सुकता को बनाए रखने के लिए अब निर्माताओं ने 'बड़े मियां छोटे मियां' का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें अक्षय और टाइगर का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है।

बड़े मियां छोटे मियां

10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

अक्षय ने 'बड़े मियां छोटे मियां' का नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'जब दुनिया को बचाने की बात आती है तो तेरे पीछे तेरा यार खड़ा है। 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर कल आएगा।' यह फिल्म ईद (10 अप्रैल) के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी और यह 'सुल्तान' और 'भारत' के बाद जाने-माने निर्देशक अली अब्बास जफर की तीसरी ईद रिलीज होगी। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिकाओं हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर