टी-सीरीज की बिल्डिंग में केयरटेकर निकला कोरोना वायरस पॉजीटिव, BMC ने किया सील
देशभर में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब खबर आई है कि कोरोना की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी में से एक टी-सीरीज के ऑफिस को भी सील कर दिया गया है। दरअसल, मुंबई के अंधेरी वेस्ट लिंक रोड पर स्थित म्यूजिक कंपनी और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज की बिल्डिंग का केयरटेकर कोरोना वायरस जांच में पॉजीटिव पाया गया है, जिसके बाद ये कदम उठाया गया।
कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद सील हुई बिल्डिंग
शनिवार को टी-सीरीज की बिल्डिंग के ग्राउंड स्टाफ में से एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। जिसके बाद इस बिल्डिंग के साथ पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। अब यह इलाका रेड जोन हो चुका है। वहीं टी-सीरीज के प्रवक्ता ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "अंधेरी में स्थित ऑफिस में रहने वाला एक कर्मचारी वहीं काम करता था और वहीं रहता भी था। अब वह जांच में कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।"
बिल्डिंग के बाकी लोगों की भी हुई जांच
प्रवक्ता ने बताया कि इस बिल्डिंग में कुछ और लोग भी रह रहे हैं जो लॉकडाउन में अपने घर नहीं लौट पाएं। यहां दो से तीन लोग इस समय हैं। इनके खाने-पीने की सारी सुविधाएं पहले से ही बिल्डिंग में हैं। अब इनमें से एक शख्स के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद सभी की जांच की जा रही है, हालांकि अभी उनकी रिपोर्ट्स आना बाकी है। सुरक्षा के लिहाज से BMC ने बिल्डिंग को सील कर दिया है।
15 मार्च से बंद है टी-सीरीज का ऑफिस
प्रवक्ता का कहना है कि वैसे तो टी-सीरीज का ऑफिस 15 मार्च से ही बंद कर दिया गया था। यहां काम करने वाले सभी कर्मचारी तब से ही अपने घरों से ही काम कर रहे हैं।
इन सितारों की बिल्डिंग में भी मिल चुके हैं कोरोना पॉजीटिव लोग
गौरतलब है कि कुछ समय पहले खबर आई थी कि टी-सीरीज ऑफिस के ठीक सामने स्थित बिल्डिंग के एक विंग में 11 साल की बच्ची कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी। जिसके बाद इस बिल्डिंग को भी सील कर दिया गया था। इस बिल्डिंग में विक्की कौशन, चित्रांगदा सिंह और चाहत खन्ना जैसे सितारों का फ्लैट है। इसके अलावा हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्जी की सोसायटी में भी कोरोना पॉजीटिव शख्स मिला था।
महाराष्ट्र है देश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य
भारत में कोरोना की वजह से हर दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है। महाराष्ट्र भारत का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहर बन चुका है। यहां अब तक 22,171 मामले सामने आए हैं। जबकि 832 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं पूरे देश की बात करें तो 67,152 लोग संक्रमित है और 2,206 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दुनियाभर में 41 लाख से अधिक संक्रमित और 2.8 लाख लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।