शाहिद कपूर की 'ब्लडी डैडी' का पहला गाना 'बारी बरसी' जारी, जानिए कहां देखें फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर पिछली बार वेब सीरीज 'फर्जी' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
अब आने वाली फिल्म 'ब्लडी डैडी' में उनका खतरनाक अवतार देखने को मिलेगा।
इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक अली अब्बास कर रहे हैं। अब्बास के साथ यह शाहिद की पहली फिल्म है।
अब निर्माताओं ने गुरुवार को 'ब्लडी डैडी' का पहला गाना 'बारी बरसी जारी कर दिया है।
शाहिद
9 जून को रिलीज होगी फिल्म
'ब्लडी डैडी' का प्रीमियर 9 जून को जियो सिनेमा पर किया जाएगा।
जियो सिनेमा ने ट्विटर पर 'बारी बरसी' गाना साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'साल के सबसे दमदार गाने के लिए तैयार हो जाइए।'
इसका निर्माण ज्योति देशपांडे ने किया है।
यह 'न्यूट ब्लैंच' की हिंदी रीमेक है, जोकि एक फ्रेंच फिल्म है। निर्माताओं ने 'न्यूट ब्लैंच' की रीमेक के अधिकार हासिल किए हैं, जिसे अंग्रेजी में 'स्लीपलेस नाइट्स' शीर्षक के साथ बनाया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Get ready for the most power-packed song of the year!! 🔥🙌🏻🤩
— JioCinema (@JioCinema) June 8, 2023
‘#BaariBarsi’ song from #BloodyDaddy is out now! #BloodyDaddyOnJioCinema, streaming free TOMORROW onwards.
Watch Now: https://t.co/sRRPkNUOmQ@aliabbaszafar @iHimanshuMehra@shahidkapoor#JyotiDeshpande pic.twitter.com/3JitpN7hM4