'ब्लडी डैडी' से 'अवतार 2' तक, OTT पर इस हफ्ते देखिए ये फिल्में और वेब सीरीज
क्या है खबर?
OTT पर आने वाली फिल्मों और वेब सीरीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। OTT के शौकीन यह जानने को उत्सुक रहते हैं कि इस हफ्ते कब और क्या रिलीज हो रहा है।
इस फेहरिस्त में 'ब्लडी डैडी' से लेकर फिल्म '2018' तक शामिल हैं यानी इस हफ्ते OTT पर धमाका होने वाला है।
आइए जानें कौन-सी फिल्में और सीरीज कब और कहां रिलीज होने वाली हैं और आपको क्या कुछ नया देखने को मिलने वाला है।
#1
'ब्लडी डैडी'
शुरुआत करते हैं 'ब्लडी डैडी' से, जिसमें शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के पोस्टर से लेकर टीजर और ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया है। इस फिल्म में शाहिद का खतरनाक अंदाज देखने को मिलेगा, वहीं उनका एक्शन भी देखने लायक होगा।
यह फिल्म 9 जून को जिओ सिनेमा पर आ रही है।
'ब्लडी डैडी' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रॉनित रॉय, संजय कपूर, डायना पेंटी और विवान भतेना जैसे सितारे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
#2
'अवतार 2'
जेम्स कैमरून की सुपरहिट फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म ने न सिर्फ विदेशों में, बल्कि भारत में भी टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन किया था। अब यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' 7 जून से डिज्नी+ हॉटस्टार पर कई भाषाओं में रिलीज की गई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।
#3
'UP 65'
वेब सीरीज 'UP 65' की कहानी बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) की है। इस विश्वविद्यालय की अपनी सांस्कृतिक विरासत रही है।
'UP 65' निखिल सचान के इसी नाम से लिखे हिंदी उपन्यास पर आधारित है। निखिल खुद बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में पढ़ चुके हैं। वह कहते हैं, "मैं उम्मीद करता हूं कि इस सीरीज को उतना ही प्यार मिलेगा, जितना लोगो ने मेरे उपन्यास को दिया।"
यह 8 जून को जिओ सिनेमा पर आ रही है।
#4
'इंडियन समर्स सीजन 2'
'इंडियन समर्स सीजन 1' को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था और अब इसके दूसरे सीजन ने OTT पर दस्तक दे दी है। 3 साल बाद 10 एपिसोड की यह सीरीज दर्शकों के बीच आई है। यह 7 जून को MX प्लेयर पर स्ट्रीम की गई है।
'इंडियन समर्स सीजन 2' मनोरम ऐतिहासिक नाटकों में से एक है, जो दर्शकों को हिमालय के लुभावने परिदृश्यों से लेकर उत्तरी भारत के चाय बागानों तक ले जाता है।
#5
'सर्वम शक्ति मयम'
भगवान का अस्तित्व है या नहीं, उनमें आस्था रखना कितना सही है, इसे लेकर समय-समय पर बहस होती रहती है। कुछ इसी विषय पर आधारित है वेब सीरीज 'सर्वम शक्ति मयम'।
इसमें संजय सूरी, प्रियामणि और समीर सोनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
समीर इसमें एक नास्तिक NRI रंजीत की भूमिका में हैं, जिसका भगवान में कतई विश्वास नहीं है।
10 एपिसोड की यह सीरीज 9 जून को ZEE5 पर रिलीज हो रही है।
#6
'2018'
टोविनो थॉमस की ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म '2018' सोनी लिव पर 7 जून को स्ट्रीम हुई है। बॉक्स ऑफिस पर '2018' की सफलता से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा फायदा हुआ है। केरल में 2018 में आई बाढ़ पर बनी इस फिल्म को खूब तारीफ मिल चुकी है।
इसे मलयालम समेत तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी, 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है।
बता दें कि यह 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली मलयालम फिल्म बन चुकी है।