Page Loader
इस OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर', हिंदी में भी होगी रिलीज
OTT पर आएगी 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' (तस्वीर: इंस्टाग्राम @letitiawright)

इस OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर', हिंदी में भी होगी रिलीज

Jan 05, 2023
05:03 pm

क्या है खबर?

पिछले साल 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। अब नए साल में दर्शकों के लिए तोहफा देते हुए मार्वल स्टूडियोज की तरफ से इसको OTT पर रिलीज करने का ऐलान कर दिया गया है। टेनोच हुएर्टा, लेटिटिया राइड, लेक बेल, लुपिटा न्यॉन्गो और एंजेला बैसेट जैसे कलाकारों से सजी 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' 01 फरवरी, 2023 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।

OTT

साल 2022 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही 

यह फिल्म अंग्रेजी समेत हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में उपलब्ध होगी। बता दें, यह अकादमी पुरस्कार विजेता 2018 में आई फिल्म 'ब्लैक पैंथर' की अगली कड़ी है। यह साल 2022 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही। फिल्म 'ब्लैक पैंथर 2' अब 'कैप्टन मार्वल' और 'वंडर वुमन' को पीछे छोड़ चुकी है। रयान कूगलर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजा टी'चाल्ला की मौत के बाद की घटनाएं देखने को मिलीं।