
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'ब्लैक मिरर' का 7वां सीजन कब आएगा?
क्या है खबर?
दर्शकों की पसंदीदा वेब सीरीज 'ब्लैक मिरर' अपने सातवें सीजन के साथ वापस लौट रही है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने इस खबर की पुष्टि की है।
OTT प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'ब्लैक मिरर' के सातवें सीजन का टीजर साझा किया है।
इसके साथ निर्माताओं ने खुलासा किया कि यह वेब सीरीज 2025 में नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
बता दें, 'ब्लैक मिरर 7' में कुल 6 एपिसोड होंगे।
ब्लैक मिरर 7
चार्ली ब्रूकर हैं सीरीज के निर्माता
नेटफ्लिक्स इंडिया ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'छह नई कहानियाँ, लेकिन एक थोड़ी जानी पहचानी लगती है। 'ब्लैक मिरर' 2025 में लौट रहा है।'
सीजन में एंथनी मेकी, माइली सायरस, याह्या अब्दुल माटीन, टोफर ग्रेस, डेमसन इड्रिस और एंड्रयू स्कॉट जैसे सितारे अभिनय करते दिखाई देंगे।
निकोल बेहारी, पॉम क्लेमेंटिफ, एंगोयूरी राइस, मेडिसन डेवेनपोर्ट और लुदी लिन भी इस सीरीज का हिस्सा हैं।
चार्ली ब्रूकर द्वारा निर्मित 'ब्लैक मिरर' को एमी अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
ट्विटर पोस्ट
सातवें सीजन के साथ लौट रही वेब सीरीज 'ब्लैक मिरर'
Six new stories, but one looks a little familiar. Black Mirror returns 2025. pic.twitter.com/uJmpxEhZH4
— Netflix (@netflix) March 14, 2024