जन्मदिन विशेष: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से जुड़ीं ये बातें नहीं जानते होंगे आप
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। 2008 में फिल्मी दुनिया में दस्तक देने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस बीच उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और ढेरों पुरस्कार अपनी झोली में समेटे। बतौर मॉडल अपना करियर शुरू करने के बाद अनुष्का ने फिल्मी दुनिया में भी कम समय में अपनी पहचान बनाई। उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ीं कुछ अनसुनी बातें।
अनुष्का को मॉल में मिला था पहला मॉडलिंग असाइनमेंट
अनुष्का एक्ट्रेस बनने से पहले मॉडलिंग जगत में काम कर चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें अपने पहले मॉडलिंग असाइनमेंट का ऑफर कहां मिला? बात साल 2007 की है, जब अनुष्का बेंगलुरु के एक शॉपिंग मॉल में शॉपिंग कर रही थीं। उस दौरान उनकी मुलाकात जाने-माने फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स से हुई। रॉड्रिक्स ने उन्हें लैक्मे फैशन वीक में मॉडलिंग करने का प्रस्ताव दिया और इसके बाद से अनुष्का के लिए बॉलीवुड के दरवाजे भी खुल गए।
हीरोइन नहीं, पत्रकार बनना चाहती थीं अनुष्का
भले ही एक्टिंग की दुनिया में अनुष्का की तूती बोलती हो, लेकिन यह बात बहुत कम लोगों को मालूम है कि अनुष्का एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं। उनकी दिलचस्पी पत्रकारिता में थी। बेंगलुरु से पढ़ाई करने वालीं अनुष्का पढ़ने में बहुत तेज थीं। वह स्कूल की हर एक्टिविटी में भाग लेती थीं। उनका मन था कि बड़ी होकर वह पत्रकार बनें। यह खुलासा अनुष्का ने एक इंटरव्यू में किया था कि करियर में लिहाज से उनकी प्राथमिकता पत्रकारिता थी।
मां ने मांगी थी अनुष्का की पहली फिल्म के लिए मन्नत
अनुष्का ने यशराज बैनर की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा था, "मेरी मां ने बताया था कि हमारे यहां फेंगशुई का एक कछुआ रखा है। इस कछुए में मां ने विश लिखकर रखी थी कि मुझे यशराज की फिल्म मिल जाए।" अनुष्का ने कहा, "मां ने मुझे इस बारे में नहीं बताया था। विश पूरी होने के बाद जब मुझे यह पता चला तो मैं बहुत चौंक गई थी।"
..जब माधुरी को देखने के लिए शो छोड़ सरपट भागीं अनुष्का
अनुष्का बालीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन हैं। वह उनकी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' कई बार देख चुकी हैं। 2013 में अनुष्का एक IIFA समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं। जैसे ही उन्हें भनक लगी कि मकाऊ में माधुरी लाइव परफॉर्म कर रही हैं, वह आनन-फानन में वहां से भागने लगीं और इसी बीच उनका गाउन फट गया। वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार होने के बावजूद माधुरी को देखने के लिए अनुष्का मकाऊ पहुंच गई थीं।
मीडिया से बचने के लिए रेलिंग से लगा दी थी छलांग
अनुष्का अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करती हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ पर कम ही बात करती हैं और इसी वजह से उन्होंने अब तक अपनी बेटी का चेहरा भी मीडिया को नहीं दिखाया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 2013 में अनुष्का फिल्म देखने के बाद अपने दोस्तों के साथ थियेटर से बाहर निकल रही थीं, जहां मीडिया के सवालों और कैमरों से बचने के लिए उन्होंने मल्टीप्लेक्स की रेलिंग से छलांग लगा दी थी।
अनुष्का ने लव-लॉक पर विराट की जगह लिखा था अपने डॉगी का नाम
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग के सिलसिले में जब अनुष्का पेरिस के मशहूर 'लव लॉक ब्रिज' पर घूमने गई थीं तो उन्होंने वहां लव लॉक पर विराट कोहली का नाम लिखने के बजाय अपने पेट डॉग डूड का नाम लिखा था। दरअसल, यहां पर प्रेमी जोड़े एक ताले पर अपने प्रेमी का नाम लिखते हैं और फिर उसे ब्रिज पर बांधकर चाबी नदी में फेंक देते हैं। कहते है ऐसा करने से उनका प्यार हमेशा अमर रहता है।