पिता जगदीप जाफरी से नफरत करने लगे थे जावेद जाफरी, जानिए क्या है कारण
जावेद जाफरी का नाम उन कलाकारों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया है। 4 दिसंबर को जावेद अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। मॉडल, कोरियोग्राफर, निर्माता-निर्देशक के तौर पर काम कर चुके जावेद ने कभी अपने पिता और हिंदी सिनेमा के जाने-माने कॉमेडियन जयादीप जाफरी के नाम का इस्तेमाल नहीं किया। जावेद के रिश्ते अपने पिता से काफी समय तक खराब रहे। यहां तक कि वे जगदीप से नफरत करने लगे थे।
जगदीप को लग गई थी शराब और जुए की लत
भले ही जावेद ने अपने पिता जगदीप के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्मी दुनिया में आगाज किया और कई कॉमेडी किरदार किए, लेकिन यह बात कम लोग ही जानते हैं कि अपनी युवावस्था में जावेद के अपने पिता संग अच्छे संबंध नहीं थे। दरअसल, उस समय उनके पिता को जुआ खेलने और शराब पीने की काफी लत थी। पिता की इसी आदत के चलते जावेद उनसे नफरत करते थे। हालांकि, जैसे-जैसे जावेद बड़े हुए, वह पिता का सम्मान करने लगे।
कई कार्टून किरदारों को दे चुके आवाज
अपने पिता की तरह जावेद ने भी कॉमेडी किरदारों में अपना हाथ आजमाया और चारों ओर खूब वाहवाही लूटी। वह एक बेमिसाल डांसर भी हैं। अनिल कपूर के साथ 'मेरी जंग' से उन्होंने फिल्मों में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने नकारात्मक भूमिका निभाई थी। जावेद एक शानदार डबिंग आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने कार्टून कैरेक्टर जैसे गूफी, डॉन कारनेज और मिक्की माउस को हिंदी में डब किया है। दुनियाभर में लोग उनकी आवाज के कायल हैं।