जन्मदिन विशेष: क्या आप वरुण धवन से जुड़ीं ये रोचक बातें जानते हैं?
वरुण धवन भले ही बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक डेविड धवन के बेटे हों, लेकिन अपने शानदार अभिनय के चलते उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले वरुण ना सिर्फ कॉमेडी, बल्कि गंभीर किरदारों में भी खूब जमे हैं। आज वह अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जानिए उनकी पेशेवर और निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास और अनसुनी बातें।
कभी रेसलर बनना चाहते थे वरुण
भले ही वरुण कई बार अपने बेहतरीन अभिनय का परिचय दे चुके हों, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें पहले एक्टिंग से कोई लगाव नहीं था। वह बचपन से ही एक रेसलर बनना चाहते थे। वरुण ने खुद एक इंटरव्यू में यह बात कही थी कि उनका रुझान रेसलिंग में था, लेकिन अचानक एक्टिंग की तरफ उनकी दिलचस्पी बढ़ने लगी और फिर उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। वरुण रेसलर और एक्टर द रॉक के बहुत बड़े फैन हैं।
वरुण थे फिल्म 'माइ नेम इज खान' के असिस्टेंट डायरेक्टर
भले ही वरुण ने बॉलीवुड में अपना एक खास मुकाम हासिल कर लिया हो, लेकिन बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि वह निर्देशन का काम भी संभाल चुके हैं। असल में वरुण ने करण जौहर की फिल्म 'माइ नेम इज खान' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। दरअसल, वह इस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर । फिल्म में शाहरुख खान और काजोल नजर आई थीं। इस फिल्म में काम करते हुए वह एक्टिंग की बारीकियां भी सीख रहे थे।
ब्रिटेन के नाइट क्लब में लीफलेट बांटते थे वरुण
आज भले की वरुण खुद करोड़ों की संपत्ति के मालिक हों लेकिन एक समय वह ब्रिटेन के एक नाइटक्लब में लीफलेट बांटा करते थे। दरअसल, उस वक्त वरुण वहां पढ़ाई कर रहे थे और एक्स्ट्रा इनकम के लिए उन्होंने नाइटक्लब में यह काम शुरू किया था। वरुण खुद यह कुबूल चुके हैं। वरुण ने ब्रिटेन की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। कॉलेज के दिनों में वह कई अजीबो-गरीब प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेते थे।
गोविंदा के जबरा फैन हैं वरुण
एक तरफ जहां वरुण को लोग बॉलीवुड का दूसरा गोविंदा मानते हैं,वहीं,यह भी सच है कि वरुण खुद गोविंदा के बहुत बड़े फैन हैं। वह अक्सर उनके प्रति अपनी दीवानगी जाहिर करते हैं। तभी तो जब वरुण की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' आई थी तो उन्होंने गोविंदा से गुजारिश की थी कि वह उनकी फिल्म देखें। इस फिल्म के जरिए वरुण ने गोविंदा को ट्रिब्यूट दिया था। वह अपनी कई फिल्मों के लिए गोविंदा का फीडबैक ले चुके हैं।
..जब विदेशी पर्यटक वरुण को समझ बैठे थे होटल का कर्मचारी
फिल्म 'अक्टूबर' में आपने होटल मैनेजमेंट ट्रेनी बने वरुण धवन को बेशक देखा होगा और उनके अभिनय को सराहा भी होगा, लेकिन इस फिल्म से जुड़े एक दिलचस्प किस्से से आप वाकिफ नहीं होंगे। खुद वरुण ने शूटिंग से जुड़ा यह वाकया सुनाया था। शूटिंग एक फाइव स्टार होटल में हुई थी। इस दौरान कुछ विदेशी पर्यटकों ने उन्हें असल में होटल का कर्मचारी समझ लिया था। वे उन्हें खाने-पीने व कमरे की सफाई का ऑर्डर देकर चले गए थे।
अपनी मां को दुनिया की सबसे मजबूत महिला मानते हैं वरुण
वरुण ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैंने अपनी मां का करियर पापा के करियर के मुकाबले ज्यादा करीब से देखा है। मैं छोटा था तो उनके साथ जाता था। पापा के साथ सेट पर नहीं जाता था।" उन्होंने कहा था, "मां ही मेरे स्कूल के हर फंक्शन में आती थीं, अपना बिजनेस भी देखती थी और परिवार भी संभालती थीं। मुझे गाड़ी चलाना भी मां ने सिखाया है। मैं अपनी मां को दुनिया की सबसे मजबूत महिला मानता हूं।"
पहली नजर में ही नताशा दलाल को दिल दे बैठे थे वरुण
करीना कपूर खान के शो 'व्हाट वुमन वॉन्ट' मे वरुण ने पत्नी नताशा दलाल के साथ अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए बताया था, "जब मैं पहली बार नताशा से मिला, मैं छठी क्लास में था। हम दसवीं, ग्यारहवीं, बारहवीं क्लास तक बहुत अच्छे दोस्त थे।" उन्होंने कहा, "उसे पहली बार देखते ही मुझे उससे प्यार हो गया था। नताशा ने तीन-चार बार मुझे रिजेक्ट किया था, लेकिन मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी। मैं कोशिश करता रहा।"