
'दामिनी' से लेकर 'बाजीगर' तक, माधुरी दीक्षित की ठुकराई ये फिल्में हुईं सुपरहिट
क्या है खबर?
माधुरी दीक्षित आज भले ही पर्दे पर कम सक्रिय हैं, लेकिन अपनी अदाकारी और खूबसूरती के चलते वह आज भी प्रशंसकों के दिलों पर राज करती हैं।
न सिर्फ अदाकारी, बल्कि अपने डांस के जरिए भी उन्होंने दर्शकों को मुरीद बनाया है। माधुरी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। 15 मई को माधुरी अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं।
इस मौके पर उन 5 फिल्मों के बारे में जानें, जिन्हें माधुरी ने ठुकरा दिया, लेकिन वे सुपरहिट हुईं।
#1
'दामिनी'
शुरुआत सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्म 'दामिनी' से करते हैं। यह फिल्म 30 अप्रैल, 1993 को रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था।
दामिनी की भूमिका के लिए मीनाक्षी से पहले निर्माताओं ने माधुरी से संपर्क किया था, लेकिन व्यस्त शेड्यूल के चलते उन्होंने इसके लिए रजामंदी नहीं दी।
2.50 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11.40 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
#2
'1942 ए लव स्टोरी'
अनिल कपूर, मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ की फिल्म '1942 ए लव स्टोरी' को 15 जुलाई, 1994 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
फिल्म में राजेश्वरी पाठक (रज्जो) का किरदार मनीषा ने निभाया था, लेकिन पहले इस भूमिका के लिए माधुरी से संपर्क किया गया था। हालांकि, तारीख नहीं मिलने के कारण वह यह फिल्म नहीं कर पाई।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11.48 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
#3
'बाजीगर'
शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी की 'बाजीगर' हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 12 नवंबर, 1993 को रिलीज हुई थी।
शिल्पा का किरदार पहले माधुरी को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिया। वह साइल रोल नहीं करना चाहती थीं।
बाद में यह फिल्म शिल्पा की झोली में गिरी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 13.90 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
#4
'हम दिल दे चुके सनम'
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' 18 जून, 1999 में रिलीज हुई रिलीज थी और इसमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
ऐश्वर्या से पहले निर्माताओं ने फिल्म में माधुरी से नंदिनी की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने यह किरदार ठुकरा दिया।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 51.40 करोड़ रुपये जुटा पाई।
यह फिल्म यूट्यूब पर मुफ्त में देखी जा सकती है।