Page Loader
जन्मदिन विशेष: भूमि पेडनेकर के पास है एक से बढ़कर एक गाड़ियां, जानिए उनका कार कलेक्शन 
भूमि पेडनेकर के पास है एक से बढ़कर एक चमचमाती गाड़ियां

जन्मदिन विशेष: भूमि पेडनेकर के पास है एक से बढ़कर एक गाड़ियां, जानिए उनका कार कलेक्शन 

Jul 18, 2023
10:18 am

क्या है खबर?

भूमि पेडनेकर भारतीय सिनेमा की होनहार और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। भूमि ने यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित रोमाटिंक कॉमेडी फिल्म 'दम लगा के हईशा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें उनकी जोड़ी आयुष्मान खुराना के साथ बनी थी। 18 जुलाई को भूमि अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए इस मौके पर हम आपको उनकी संपत्ति और कार कलेक्शन के बारे में बताते हैं।

संपत्ति

15 करोड़ रुपये से अधिक की मालकिन हैं भूमि

भूमि ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। वो कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, भूमि की कुल संपत्ति 15 करोड़ रुपये से अधिक है। वह हर महीने करीब 25 लाख रुपये की कमाई कर लेती हैं, वहीं उनकी सालाना आय 3 करोड़ रुपये से अधिक है। वह प्रति फिल्म के लिए 2-3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। आने वाले दिनों में भूमि 'भक्षक' और 'द लेडी किलर' में नजर आएंगी।

कारें

मंहगी गाड़ियों की शौकीन हैं भूमि 

भूमि के पास भले ही गाड़ियों का बहुत बड़ा कलेक्शन नहीं है, लेकिन उन्हें घूमना काफी पसंद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री के पास एक मर्सिडीज-बेंज S350d है, जिसकी कीमत लगभग 1.60 करोड़ रुपये है। इसके अलावा वह ऑडी Q7 (82.48 लाख), BMW730Ld (1.42 करोड़ रुपये) और रेंज रोवर (75.18 लाख रुपये) जैसी मंहगी गाड़ियों की मालकिन हैं। साथ ही, भूमि मुंबई के पॉश इलाकों में से एक में रहती हैं।