LOADING...
अंकिता लोखंडे हैं करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन, जानिए उनकी गाड़ियों का कलेक्शन 
कितनी है अंकिता लोखंडे की संपत्ति? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@lokhandeankita)

अंकिता लोखंडे हैं करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन, जानिए उनकी गाड़ियों का कलेक्शन 

Dec 19, 2023
11:44 am

क्या है खबर?

अंकिता लोखंडे का नाम छोटे पर्दे की उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जो अपनी दमदार अदाकारी की वजह से लाखों दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। उन्होंने 2009 में आए टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जिसमें वह बॉलीवुड के दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आईं। 19 दिसंबर (मंगलवार) को अंकिता अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी संपत्ति के बार में बताएंगे।

अंकिता

मालदीव में है एक आलीशान विला

अंकिता मुंबई में 8BHK वाले आलीशान घर में रहती हैं, जिसे उन्होंने 2019 में खरीदा था। यहां वह अपने पति विक्की जैन के साथ रहती हैं। ABP के मुताबिक, विक्की ने पिछले साल शादी की सालगिरह पर अंकिता को मालदीव में आलीशान विला उपहार में दिया था, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये है। इसके अलावा अंकिता के पास 90 लाख रुपये की पोर्श 718 है। वह जगुआर XF की भी मालकिन हैं, जिसकी कीमत 64 लाख रुपये है।

संपत्ति

इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं अंकिता 

छोटे पर्दें से अपना सफर शुरू करने वाली अंकिता ने 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और 'बाघी 3' जैसी फिल्मों में काम किया है। अंकिता लगभग 25 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। वह एक फिल्म के लिए निर्माताओं से 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। अंकिता टीवी शो में अभिनय करने के लिए 1.5 करोड़ रुपये लेती हैं। वह विज्ञापनों के जरिए भी करोड़ों रुपये कमाती हैं। अभिनेत्री एक महीने में 30 लाख रुपये कमा लेती हैं।