LOADING...
बिपाशा ने बताई आपबीती, कहा- मैसेज करके परेशान करता था 'टॉप प्रोड्यूसर'

बिपाशा ने बताई आपबीती, कहा- मैसेज करके परेशान करता था 'टॉप प्रोड्यूसर'

Aug 22, 2020
03:02 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वह इंडस्ट्री की कुछ उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया। कुछ समय पहले ही उन्होंने बताया था कि उन्हें अपने सांवले रंग की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। अब बिपाश ने खुलासा किया है कि अपने शुरुआती करियर में एक बार वह यौन शोषण जैसे हालातों में फंस गई थीं।

बर्ताव

प्रोडयूसर करने लगा स्माइल की तारीफ

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बिपाशा ने कहा, "मैं तब बहुत यंग थी। मैं घर में अकेली रहती थी। मेरी छवि एक तेज और किसी की बकवास न सुनने वाली लड़की की बनी हुई थी।" उन्होंने बताया, "एक बार मैंने इंडस्ट्री के टॉप प्रोड्यूसर के साथ फिल्म साइन की। मैं जब घर लौटी तो मुझे उसका मैसेज आया जिसमें लिखा था, 'आपकी स्माइल बहुत याद आ रही है।' मैं तब ज्यादा बड़ी नहीं थी, मुझे ये थोड़ा अजीब लगा।"

सबक

इस तरह प्रोड्यूसर को सिखाया सबक

बिपाशा ने आगे बताया, "कुछ दिन बाद उसने फिर मुझे वही मैसेज भेजा। इसके बाद मैंने अपने सेक्रेटरी को कॉल किया और पूछा कि 'ये प्रोड्यूसर मेरी स्माइल को क्यों इतना याद कर रहा है?' मैंने एक दोस्त को भी इसके बारे में बताते हुए मैसेज किया, जिसमें उसके लिए मैंने कई अपशब्द लिखे थे।" बिपाशा ने कहा, "वह मैसेज मैंने गलती से उस प्रोड्यूसर को भेज दिया, लेकिन यह काम कर गया। दोबारा उसका कभी मैसेज नहीं आया।"

Advertisement

इवेंट

दोबारा इवेंट में हुआ उसी प्रोड्यूसर से बिपाशा का सामना

बिपाशा ने आगे कहा, "मैंने अपने सैक्रेटरी को साइनिंग अमाउंट वापिस करने के लिए कहा, लेकिन प्रोड्यूसर ने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है। आप उन्हें कहिए वह इसे रख सकती हैं। यह बात सुनकर मुझे बहुत गुस्सा आया।" बिपाशा ने बताया कि इसके बाद भी वह प्रोड्यूसर उन्हें एक इवेंट में मिला। यहां कई फिल्मकार मौजूद थे, लेकिन उसने जैसे ही बिपाशा को देखा वह चुपचाप एक कोने में चला गया। यह देखकर बिपाशा को काफी खुशी हुई।

Advertisement

वर्क फ्रंट

इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं बिपाशा

बिपाशा के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'अलोन' में देखा गया था। इसके बाद वह टीवी सीरियल 'डर सबको लगता है' को होस्ट करती हुई दिखीं। अब उन्हें जल्द वेब सीरीज 'डेंजर्स' में देखा जाने वाला है। इस सीरीज में उनके अलावा करण सिंह ग्रोवर और नताशा सुरी जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। इसके अलावा उन्हें 'नच बलिए 10' में जज के तौर पर भी देखा जा सकता है।

Advertisement