'फाइटर': करण सिंह ग्रोवर की झलक पर पत्नी बिपाशा बसु ने लुटाया प्यार, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
करण सिंह ग्रोवर को आखिरी बार फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब प्रशंसक उनकी आगामी फिल्म 'फाइटर' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म से करण की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका दमदार अवतार दिखा।
फिल्म में अभिनेता स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल का किरदार निभाने वाले हैं।
अब करण की पत्नी और अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अभिनेता की झलक पर प्यारा लुटारा।
वीडियो
बिपाशा बसु ने क्या कहा?
करण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पत्नी बिपाशा के साथ नजर आ रहे हैं।
दरअसल, करण और बिपाशा को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया, जहां अभिनेत्री ने 'फाइटर' से सामने करण की पहली झलक पर प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, "दीपिका पादुकोण से लेकर ऋतिक रोशन तक सब बेहतरीन लग रहे हैं। करण तो हॉट हैं ही, इसलिए तो मैंने इनसे शादी की। सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Finally, the truth is out! Bipasha Basu reveals she married to Karan Singh Grover because of his irresistible hotness 😍😍
— India Forums (@indiaforums) December 21, 2023
.
.@Iamksgofficial @bipsluvurself#KaranSinghGrover #BipashaBasu #BoywoodCelebs #BollywoodActress #IF #IndiaFourms #Fighter pic.twitter.com/jlxSWK6gYD