'नच बलिए 10' को जज कर सकती हैं बिपाशा बसु, इन हस्तियों को भी किया अप्रोच
क्या है खबर?
छोटे पर्दे के हिट शोज में एक 'नच बलिए' अपने 10वें सीजन के साथ एक बार फिर से पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। इसी के साथ शो को लेकर कई तरह की खबरें भी सामने आने लगी हैं।
हाल ही में खबर आई है कि 'नच बलिए' के 10वें सीजन को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स के तले प्रोड्यूस किया जाने वाला है। इसके अलावा शो के जजेज़ को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है।
अप्रोच
बिपाशा बसु के साथ डेविड धवन और वैभवी मर्चेंट को भी किया अप्रोच
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में चैनल और मेकर्स ने शो को जज करने के लिए बॉलीवुड अदाकारा बिपाशा बसु को अप्रोच किया है। हालांकि, फिलहाल इस सिलसिले में शुरुआती बातचीत ही चल रही है।
उनके अलावा डायरेक्टर डेविट धवन और वैभवी मर्चेंट से भी जज के लिए बात की गई है।
अभी शो को लेकर कोई भी आधिकारिक खबर सामने नहीं आई है और न ही तीनों हस्तियों में से किसी से भी बात फाइनल हुई है।
जानकारी
अगले सप्ताह तक हो सकता है सब फाइनल
फिलहाल तो बिपाशा, डेविड, वैभवी या चैनल इस बारे में कोई भी बात करने के लिए तैयार नहीं है। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि अगले सप्ताह तक चीजें फाइनल हो सकती हैं और इस सीजन के जज हमारे सामने होंगे।
जज
पिछले सीजन में नजर आए थे ये जज
'नच बलिए सीजन 9' की बात करें तो इसे सुपरस्टार सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था। शो में अहमद खान और अभिनेत्री रवीना टंडन को जज के तौर पर देखा गया था। जबकि मनीष पॉल और वलुशा डिसूजा इसमें होस्ट के तौर पर नजर आए थे।
इस सीजन में युविका चौधरी और प्रिंस नरुला ने जीत हासिल की थी। इस सीजन में अनीता हसनंदानी, मधुरिमा तुली, शांतनु महेशवरी और श्रद्धा आर्या जैसी टीवी की मशहूर हस्तियां दिखी थीं।
क्लैश
बिग बॉस 14 और IPL 2020 से क्लैश हो सकता है नच बलिए 10
नच बलिए का 10वां सीजन बिग बॉस 14 और IPL 2020 से क्लैश हो सकता है। क्योंकि ये तीनों शोज एक ही समय पर टेलिकास्ट किए जा सकते हैं। वहीं, इन तीनों शोज की TRP हमेशा ही नए शानदार रहती है।
फिलहाल कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। ऐसे में दर्शकों की उत्सुकता हर दिन बढ़ती जा रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार लोकप्रिय डांस रियलिटी शो 'नच बलिए सीजन 10' का प्रसारण सितंबर से किया जा सकता है।
वर्क फ्रंट
वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं बिपाशा
वैसे बिपाशा के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'अलोन' में देखा गया था। इसके बाद वह टीवी सीरियल 'डर सबको लगता है' को होस्ट करती हुई दिखीं।
हालांकि, अब उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख कर लिया है। जल्द ही बिपाशा को वेब सीरीज 'डेंजर्स' में देखा जाने वाला है। इस सीरीज में उनके अलावा करण सिंह ग्रोवर और नताशा सुरी जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।