सायना नेहवाल, अभिनव बिंद्रा समेत इन खिलाड़ियों पर बन रही है बायोपिक फिल्में, जानें
बॉलीवुड में पिछले कई सालों से खिलाड़ियों पर बायोपिक बनाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इस दौरान पान सिंह तोमर, मैरी कॉम, एमएस धोनी, मिल्खा सिंह और संदीप सिंह पर बायोपिक बनीं। इन फिल्मों में उनके संघर्ष, पारिवारिक स्थिति और खेल के प्रति जुनून को दिखाया गया। इस साल भी सायना नेहवाल से लेकर अभिनव बिंद्रा जैसे महान खिलाड़ियों पर बायोपिक बन रही हैं। ऐसे में आपको बता रहे हैं इस साल खिलाड़ियों पर बनने वाली फिल्मों के बारे में।
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बायोपिक बनाने जा रहे हैं फिल्मकार रॉनी स्क्रूवाला
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पर बायोपिक बनने जा रही है। इस बात का खुलासा खुद सानिया ने किया था कि फिल्मकार रॉनी स्क्रूवाला उन पर बायोपिक बनाने जा रहे हैं। सानिया ने इस बायोपिक के लिए करार पर हस्ताक्षर कर दिये हैं और इस पर काम शुरू हो चुका है। बता दें कि फिल्म के निर्देशक और कलाकारों के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। सानिया कह चुकी हैं, वह चाहती हैं कि परिणीति चोपड़ा उनका किरदार निभाएं।
बाईचुंग भूटिया पर बन रही है फिल्म
निर्देशक आनंद कुमार भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया की बायोपिक पर काम कर रहे हैं। आनंद कुमार, 'जिला गाजियाबाद' को डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म 04 जुलाई, 2019 को रिलीज़ होगी।
सायना नेहवाल की बायोपिक पर काम शुरू
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की बायोपिक बनाई जा रही है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर सायना की भूमिका निभा रही हैं। सायना का कहना है कि फिल्म में उनकी भूमिका निभा रही श्रद्धा ने इसके लिए काफी मेहनत की है। इस फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते कर रहे हैं। इसकी शूटिंग पिछले साल सितम्बर में शुरू हो चुकी है। फिल्म का फ़र्स्ट लुक भी ऑउट हो चुका है।
अभिनव बिंद्रा के किरदार में होंगे हर्षवर्धन कपूर
ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले शूटर अभिनव बिंद्रा की बायोपिक पर भी काम चल रहा है। फिल्म में हर्षवर्धन कपूर मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म का निर्देशन कनन अय्यर कर रहे हैं। इसमें हर्षवर्धन के साथ अनिल कपूर भी हैं।
'83' में कपिल देव के किरदार में होंगे रणवीर सिंह
कबीर खान की '83' में रणवीर सिंह, कपिल देव की भूमिका निभाने जा रहे हैं। बता दें कि 1983 विश्व कप में इतिहास रच चुकी टीम इंडिया की जीत की कहानी इस फिल्म के जरिए दिखाई जाएगी। इस फिल्म में रणवीर को खुद कपिल देव ही ट्रेंड करने वाले हैं। फिल्म में कपिल देव की कप्तानी में भारत की जीत की कहानी दिखाई जाएगी, जब भारतीय टीम ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर 1983 में पहला विश्व कप जीता था।