LOADING...
नितिन गडकरी की बायोपिक इस दिन पर्दे पर आएगी, पहले पोस्टर के साथ हुआ ऐलान
नितिन गडकरी की बायोपिक 'गडकरी' इस दिन होगी रिलीज (तस्वीर: एक्स/@taran_adarsh)

नितिन गडकरी की बायोपिक इस दिन पर्दे पर आएगी, पहले पोस्टर के साथ हुआ ऐलान

Oct 06, 2023
01:22 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की बायोपिक पर पिछले कुछ वक्त से काम चल रहा है। इस बायोपिक फिल्म का नाम 'गडकरी' रखा गया है। दर्शक बेसब्री से इस फिल्म की रिलीज तारीख का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है। दरअसल, निर्माताओं ने 'गडकरी' की रिलीज तारीख से पर्ठा उठा दिया है। यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 'गडकरी' को केवल मराठी भाषा में रिलीज किया जाएगा।

गडकरी 

अनुराग राजन भुसारी ने किया है निर्देशन

'गडकरी' की रिलीज तारीख के साथ फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। 'गडकरी' का निर्देशन अनुराग राजन भुसारी ने किया है। अभिजीत मजूमदार द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता अक्षय अनंत देशमुख हैं। 'गडकरी' की स्टारकास्ट से जुड़ी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस फिल्म में गडकरी की शुरुआती जिंदगी से लेकर उनके नेता बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर