लोकसभा चुनावों के बीच रिलीज़ होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म
बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में बनती हैं, जिनमें से कुछ की पृष्ठभूमि राजनीति होती है। हाल ही में 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और 'ठाकरे' जैसी बायोपिक फिल्में रिलीज़ हुईं। इसके बाद कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ज़िन्दगी पर बन रही बायोपिक का फर्स्ट पोस्टर रिलीज़ किया गया था। अब इस फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। फिल्म 12 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ की जाएगी।
12 अप्रैल को रिलीज़ होगी 'पीएम नरेंद्र मोदी'
कहा जा रहा था कि 'पीएम नरेंद्र मोदी' की बायोपिक लोकसभा चुनाव से पहले ही रिलीज़ की जाएगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज़ डेट फाइनल कर ली गई है। फिल्म को अगले महीने की 12 तारीख को रिलीज़ किया जाएगा। गौरतलब है कि लोकसभा के पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल, 2019 को होगी।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का ट्वीट
विवेक ओबेरॉय निभा रहें नरेंद्र मोदी का किरदार
'पीएम नरेंद्र मोदी' को 'मैरी कॉम' की बायोपिक बनाने वाले डायरेक्टर ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके सफर को दर्शाया जाएगा। प्रधानमंत्री के किरदार में विवेक ओबेरॉय हैं। फिल्म में बरखा बिष्ट, नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन के किरदार में दिखेंगी और ज़रीना वहाब प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की भूमिका में दिखाई देंगी। वहीं, प्रशांत नारायण खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे।
'मोदी' का प्रीमियर भी अगले महीने से होगा शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर आधारित वेब सीरीज़ 'मोदी' की भी रिलीज़ डेट कुछ समय पहले सामने आ चुकी है। इस सीरीज़ का प्रीमियर भी अप्रैल में होगा। यह सीरीज़ दस एपिसोड की होगी, जिसका प्रसारण इरोज नाउ द्वारा किया जाएगा। इसका निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है। उमेश, 'ओह मॉय गॉड' और '102 नॉट ऑउट' को डायरेक्ट कर चुके हैं। इसके निर्माता इरोज नाउ और बेंचमार्क पिक्चर्स हैं।