
इस जांबाज़ जवान की कहानी पर बनेगी फिल्म, सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया पोस्टर
क्या है खबर?
भारतीय वीर जवानों ने हमेशा आतंक और देश के दुश्मनों को सबक सिखाया है।
फिर चाहे वो पाकिस्तान हो या आतंकवाद। हमारे देश में हज़ारों ऐसे वीर रहे हैं, जिन्होंने अपनी बहादुरी दिखाई है।
ऐसे ही एक वीर थे मेजर संदीप उन्नीकृष्णन। संदीप के जीवन पर अब एक फिल्म बनाई जाएगी जिसका नाम 'मेजर' रखा गया है।
फिल्म तेलुगु के साथ हिंदी में भी होगी और इसे शशि किरण टिक्का डायरेक्ट करेंगे।
शूटिंग
इसी साल फ्लोर पर जाएगी फिल्म
फिल्म में संदीप का रोल अदिवी सेष करेंगे। अदिवी ने फिल्म की कहानी भी लिखी है।
फिल्म इसी साल फ्लोर पर जाएगी, जबकि ये रिलीज़ अगले साल होगी।
सोनी पिक्चर्स कंपनी पहली बार इस फिल्म के जरिए तेलुगु में उतर रही है और वो महेश बाबू के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेगी।
'मेजर' को अदिवी एंटरटेनमेंट, शरत चंद्रा और अनुराग रेड्डी की ए प्लस एस मूवीज द्वारा को- प्रोड्यूस किया जाएगा।
अभिनेता
महेश बाबू कर रहे हैं फिल्म को प्रोड्यूस
अदिवी ने 'मेजर' फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अदिवी ने लिखा है कि 'मैं आपको बड़ी खबर देने जा रहा हूं जिसके ये छह कारण हैं। 'मेजर' फिल्म मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह फिल्म मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की असली जिंदगी पर आधारित है। मेजर संदीप 26/11 हमले में शहीद हो गए थे।'
उन्होंने यह भी लिखा कि सुपरस्टार महेश बाबू इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
अदिवी सेष ने किया ट्वीट
Told you I had MAJOR news! 6 reasons why #MajorTheFilm is my dream project!
— Adivi Sesh (@AdiviSesh) February 27, 2019
- Based on the Life of Major Sandeep Unnikrishnan, A Real life Hero of 26/11
- SUPERSTAR @urstrulyMahesh producing my film! Pinching myself :)
- @SonyPicsIndia producing, taking us International level :) pic.twitter.com/yULU0Y3bbb
परिचय
कौन थे मेजर संदीप उन्नीकृष्णन
फिल्म 26/11 हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर आधारित होगी।
संदीप, 51 स्पेशल एक्शन ग्रुप टीम के कमांडर थे।
मेजर संदीप ने ताज होटल में बंधक बने लोगों को बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
इस ऑपरेशन के दौरान वह शहीद हो गए थे।
भारत सरकार की ओर से उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था।
अधिकारियों के मुताबिक, संदीप के आख़िरी शब्द सुने गए थे कि, "ऊपर मत आओ, मैं उनको संभाल लूंगा।"