छात्र ने फॉर्म में सनी लियोन और इमरान हाशमी को बताया माता-पिता, अभिनेता ने ली चुटकी
बिहार के मुजफ्फर शहर का एक अजीब मामला सामने आया है। यहां के मीनापुर में स्थित धनराज डिग्री कॉलेज में बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी और अभिनेत्री सनी लियोन का 'बेटा' पढ़ाई कर रहा है। दरअसल, इन दिनों व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया पर एक छात्र का परीक्षा फॉर्म काफी वायरल हो रहा है। इसमें छात्र के पिता के कॉलम में इमरान हाशमी का नाम लिखा है। जबकि मां के कॉलम में सनी लियोन का नाम दिख रहा है।
पते की जगह पर लिखा रेड लाइट एरिया का एड्रेस
इस फॉर्म में पते की जगह पर रेड लाइट एरिया चतुर्भुग स्थान लिखा है। अब इस फॉर्म को देखकर लोग काफी हैरान है। इसी गलती की वजह से यह फॉर्म सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा है। बता दें कि यह फॉर्म बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्विद्याल के अंतर्गत आने वाले धनराज महतो कॉलेज के छात्र कुंदन कुमार का है। इस फॉर्म में उन्होंने मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भी दी है।
इमरान हाशमी ने ली चुटकी
इमरान हाशमी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अब इस फॉर्म के वायरल होने के बाद वह भी इस पर चुटकी लेने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने इस पर मजेदार प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा, 'मै कसम खाता हूं ये मेरा नहीं है।' वहीं दूसरी ओर लगता है कि अब तक सनी लियोन ने इस खबर को नहीं देखा। इसी कारण इस पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
देखिए इमरान हाशमी का ट्वीट
फेक जानकारी पर निरस्त हो जाते हैं फॉर्म- परीक्षा नियंत्रक
इन दिनों बिहार यूनिवर्सिटी की साइट पर ऑनलाइन स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा के फॉर्म भरे जा रहे हैं। इसी दौरान एक छात्र ने इस तरह की शरारत की है। अब इस मामले को लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार का कहना है कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के बाद छात्र को स्त्यापित के लिए कॉलेज जाना होगा। इसके बाद फॉर्म की जांच दो स्तर पर होती है। अगर कुछ भी फेक पाया जाता है फॉर्म निरस्त कर दिया जाता है।
पहले भी छात्र कर चुके हैं ऐसी शरारतें
इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। बल्कि, इससे पहले कोलकाता के एक कॉलेज में BA (ऑनर्स) की प्रवेश लिस्ट में सनी का नाम आया था। इसे लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी। उस समय सनी ने ट्वीटर पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए मजाक में लिखा था, 'आप सभी से कॉलेज के अगले सेमेस्टर में मुलाकात होगी!!! उम्मीद है कि आप मेरी क्लास में हो।' यह भी किसी छात्र की शरारत के कारण हुआ था।