Page Loader
करण जौहर नहीं, सलमान खान कर सकते हैं 'बिग बॉस OTT 2' की मेजबानी 
सलमान खान होस्ट करेंगे 'बिग बॉस OTT 2' (तस्वीर: ट्विटर/@BeingSalmanKhan)

करण जौहर नहीं, सलमान खान कर सकते हैं 'बिग बॉस OTT 2' की मेजबानी 

May 11, 2023
12:30 pm

क्या है खबर?

साल 2021 में आया 'बिग बॉस OTT' के पहले सीजन को दर्शकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली थीं। इस शो को फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था। 'बिग बॉस OTT' का प्रसारण टीवी से पहले OTT प्लेटफॉर्म वूट पर किया गया था। अब दर्शक 'बिग बॉस OTT 2' का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि 'बिग बॉस OTT 2' की मेजबानी करण नहीं, बल्कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान करने वाले हैं।

सलमान 

शो के लिए इन प्रतिभागियों के नाम की चल रही चर्चा 

इंडियन फोरम के मुताबिक, 'बिग बॉस OTT 2' को करण होस्ट नहीं करेंगे। निर्माता इसका प्रसारण जुलाई तक कर सकते हैं। 'बिग बॉस OTT 2' के लिए कई सितारों का नाम सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि 'लॉक अप' के विनर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी रियलिटी शो में दिखाई दे सकते हैं। मुनव्वर के अलावा अर्चना गौतम के भाई गुलशन के भी 'बिग बॉस OTT 2' में आने की खबरें हैं। फिलहाल आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।