अगली खबर
'बिग बॉस OTT 2': आलिया पर भड़कीं पूजा भट्ट, बोलीं- शादी तो मेरी भी टूटी है
लेखन
दीक्षा शर्मा
Jun 27, 2023
12:19 pm
क्या है खबर?
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT 2' इन दिनों लगातार चर्चा में है। महज 2 हफ्तों में घर के अंदर कई घमासान हो चुके हैं।
बीते एपिसोड में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी और पूजा भट्ट के बीच बहस देखने को मिली।
दरअसल, नॉमिनेशन टास्क के दौरान पूजा ने आलिया को नॉमिनेट किया और कारण बताते हुए आलिया की शादी और तलाक को लेकर बड़ी बात कह दी।
बयान
पूजा ने कही ये बात
पूजा ने कहा, "मैं आलिया को अभी तक समझ नहीं पाई, लेकिन आखिरी 24 घंटों में उन्होंने जिस तरह अपना चेहरा दिखाया है, वह डरावना है। जब बेबिका और जिया की लड़ाई हो रही थी तो आलिया ने उसमें घी डालने की कोशिश की। आलिया को विक्टिम कार्ड खेलना बंद कर देना चाहिए। शादी मेरी भी टूटी है। ढेर सारी औरतों की टूटी है, इसके पहले।"
'बिग बॉस OTT 2' का प्रीमियर जियो सिनेमा पर हो रहा है।