Page Loader
सलमान खान इस दिन से शुरू करेंगे 'बिग बॉस OTT 2' की शूटिंग, सामने आई तारीख
सलमान खान शुरू करेंगे 'बिग बॉस OTT 2' की शूटिंग

सलमान खान इस दिन से शुरू करेंगे 'बिग बॉस OTT 2' की शूटिंग, सामने आई तारीख

May 12, 2023
06:44 pm

क्या है खबर?

सलमान खान को पिछली बार 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। अब सलमान को जल्द 'बिग बॉस OTT 2' की मेजबानी करते देखा जाएगा। बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, सलमान 'बिग बॉस OTT' की शूटिंग 29 मई से शुरू करने जा रहे हैं। इस शो का प्रसारण 6 हफ्ते के लिए होगा। साल 2021 में आया 'बिग बॉस OTT' को फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था।

सलमान 

'बिग बॉस OTT 2' में नजर आएंगे मुनव्वर फारूकी

खबर है कि 'लॉक अप' के विजेता और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी 'बिग बॉस OTT 2' में नजर आएंगे। निर्माताओं की मुनव्वर के साथ बातचीत जारी है। 'बिग बॉस OTT 2' के लिए कई प्रतिभागियों से संपर्क किया जा रहा है, जिसमें संभावना सेठ, महेश शेट्टी, पूजा गौर, कांची सिंह और पूनम पांडे का नाम शामिल है। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। 'बिग बॉस OTT' के पहले सीजन की विजेता टीवी की मशहूर अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल बनी थीं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट