
'बिग बॉस OTT 2' से पहले ही दिन महज 12 घंटे में बेघर हुए पुनीत सुपरस्टार
क्या है खबर?
सलमान खान के शो 'बिग बॉस OTT 2' का आगाज बीती रात जियो सिनेमा पर हो चुका है और सभी 13 कंटेस्टेंट घर के अंदर जा चुके हैं।
पहले दिन जहां सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे को जानने में लगे थे तो सोशल मीडिया स्टार पुनीत सुपरस्टार ने हंगामा खड़ा कर दिया।
ऐसे में उन्हें शो शुरू होने के 12 घंटे में ही बिग बॉस के घर से बेघर कर दिया गया।
ऐसा बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ है।
विस्तार
बिग बॉस की संपत्ति को पहुंचाया नुकसान
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर प्रकाश कुमार उर्फ पुनीत को उनके बर्ताव और बिग बॉस की संपत्ति को नष्ट करने के चलते शो से बाहर कर दिया गया है।
प्रीमियर के खत्म होने के बाद जैसे ही शो लाइव हुआ तो पुनीत बाथरूम में दो फैमिली पैक टूथपेस्ट बर्बाद करते हुए नजर आए।
उन्होंने टूथपेस्ट को अपने चेहरे पर लगाया और कहा कि वह अपनी त्वचा को अच्छा बनाए रखने के लिए रोजाना ऐसा करते हैं।
विस्तार
चेतावनी के बाद भी नहीं रुके पुनीत
पुनीत को ऐसा करने से रोका गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें बिग बॉस से मतलब नहीं है और वह शो को TRP दे रहे हैं।
ऐसे में टास्कमास्टर ने सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाकर पुनीत को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर वह अपनी हरकतें जारी रखेंगे तो उन्हें घर से निकाल दिया जाएगा।
इस पर पुनीत ने कहा कि बिग बॉस उन्हें घर से बाहर निकाल सकते हैं, क्योंकि वह इसके लिए चिंतित नहीं हैं।
विस्तार
TRP तुम्हें मिलेगी मुझे नहीं- पुनीत
सोशल मीडिया पर पुनीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिग बॉस से कहते नजर आ रहे हैं कि घर से निकालने की धमकी देने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
पुनीत ने कहा, "मैं जैसा हूं, ऐसा ही रहने वाला हूं और घर से निकाले जाने से मेरी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। तुम्हें रखना है रखो, नहीं रखना है मत रखो। TRP तुम लोगों को मिल रही है, मुझे नहीं मिल रही।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
"Tumhe rakhna hai rakho, nahi rakhna hai mat rakho. TRP tumhe mil rahi hai, mujhe nahi mil rahi hain," ~ Lord Puneet Superstar to Bigg Bosspic.twitter.com/3UZiMfbzHL
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) June 17, 2023
विस्तार
घरवालों ने किया बेघर करने के लिए वोट
पुनीत बिग बॉस से नाराज थे क्योंकि उनके पास सोने के लिए बिस्तर नहीं था और पैनलिस्टों ने उन्हें दूसरे स्थान से 11वें स्थान पर रखा था। ऐसे में पुनीत को घरवालों ने शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने।
इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों से पुनीत को बेघर करने के समर्थन में वोट मांगे और अधिकांश के वोट से पुनीत शो के इतिहास के पहले कंटेस्टेंट बन गए, जो 12 घंटे में ही बाहर हो गए।