अगली खबर

'बिग बॉस OTT 2': 11 साल की शादी टूटने पर पूजा भट्ट का छलका दर्द
लेखन
दीक्षा शर्मा
Aug 01, 2023
11:03 am
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT 2' इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है।
शो में आए दिन रिश्ते और हालात बदलते नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा 'बिग बॉस OTT 2' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे तमाम सितारे अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज खोल रहे हैं।
अब इस बीच निर्माता-अभिनेत्री पूजा भट्ट का जिया शंकर के सामने अपनी 11 साल की शादी टूटने पर दर्द छलका है।
बयान
मेरे पति बुरे इंसान नहीं हैं- पूजा भट्ट
पूजा ने कहा, "सच कहूं तो 11 साल की शादी खत्म होने के बाद मैं टूट चुकी थी, लेकिन यह पूरी तरह से मेरा फैसला था। मैं अपने आप से झूठ नहीं बोल सकती क्योंकि मेरा इसे जारी रखने का मन नहीं था। मेरे पति बुरे इंसान नहीं हैं। मैंने सोचा कि मैंने खुद को खो दिया है।"
बता दें, पूजा 2003 में मनीष मखीजा के साथ शादी की थी और 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया।