मनीषा को गले लगाने पर महेश भट्ट हुए थे ट्रोल, अब बेटी पूजा ने दिया जवाब
'बिग बॉस OTT 2' की फाइनलिस्ट पूजा भट्ट 14 अगस्त को आयोजित ग्रैंड फिनाले में बाहर होने वाली पहली प्रतियोगी थीं। अब पूजा ने शो से बाहर आने के बाद पिता महेश भट्ट के मनीषा रानी को गले लगाने पर हुई ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, फैमिली वीक के दौरान महेश, पूजा से मिलने के लिए बिग बॉस के घर में गए थे। इस दौरान उन्होंने मनीषा को गले लगाया था, जिसे लेकर निर्देशक को काफी ट्रोल किया गया।
पूजा भट्ट ने कही ये बात
ईटाइम्स के साथ बातचीत में पूजा ने कहा, "जब मनीषा दूसरे कंटेस्टेंट्स को गले लगाती है और किस मांगती है तो किसी को कोई दिक्कत नहीं होती। मुझे लगता है कि लोग भूल जाते हैं कि दुनिया हम वैसे देखते हैं जैसे हम होते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि महेश भट्ट या मुझे इसपर सफाई देते की जरूरत है। उन्होंने अभिषेक को भी गले लगाया और चूमा, बल्कि उन्होंने मेरे साथ सबसे कम समय बिताया।"
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं पूजा भट्ट
पूजा 'बिग बॉस OTT 2' की सबसे चर्चित सदस्यों में से एक थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनको बिग बॉस OTT के दूसरे सीजन के लिए हर रोज 45,000 रुपये मिल रहे थे। फिल्मी सफर की बात करें तो पूजा ने साल 1989 में आई फिल्म 'डैडी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया,'दिल है कि मानता नहीं', 'सड़क', 'जानम', 'हम दोनों', 'प्रेम दीवाने', 'सर', 'पहला नशा' और 'नाराज' शुमार हैं।