अक्षय केलकर ने जीता 'बिग बॉस मराठी 4' का खिताब, मिला इतना इनाम
क्या है खबर?
'बिग बॉस' मराठी के चौथे सीजन को अपना विनर मिल चुका है। रविवार को निर्माताओं ने विजेता की घोषणा की।
तीन महीने तक जारी रहे शो के ग्रैंड फिनाले में अपूर्वा नेमलकर, अमृता ढोंगडे, अक्षय केलकर, राखी सावंत और किरण माने पहुंचे थे।
सभी को मात देते हुए अक्षय ने ट्रॉफी को अपने नाम किया। उन्हें टीवी शो 'भाकरवड़ी' के लिए जाना जाता है।
अक्षय को ट्रॉफी के साथ 15.55 लाख रुपये इनाम और सोने का हार भी मिला।
बिग बॉस मराठी
एंग्री यंग मैन के नाम से मशहूर हैं अक्षय
शो में अक्षय के गेम को काफी पसंद किया गया। उन्हें एंग्री यंग मैन भी कहा जाता था।
अपूर्वा दूसरे फाइनलिस्ट बने, जबकि किरण ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा राखी सावंत नौ लाख रुपये का ऑफर लेकर शो से बाहर आ गईं।
बता दें कि यह सीजन अक्टूबर में 16 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुआ था।
इस सीजन को मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता महेश मांजरेकर होस्ट कर रहे थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
BIGG BOSS मराठी" सीझन 4 चा विजेता आहे "अक्षय केळकर" 🏆♥️
— Colors Marathi (@ColorsMarathi) January 8, 2023
#ColorsMarathi #RangManalaBhidnare #BiggBossMarathi #BiggBossMarathiS4 #BBMarathi@BiggBossMarathi pic.twitter.com/WaENB1obuE