बिग बॉस 16: सलमान खान ने लगाई क्लास तो रो पड़ी टीना, कहा- मैं थक गई
क्या है खबर?
बिग बॉस में कभी अपनी नजदीकियों के लिए चर्चा में रहे टीना दत्ता और शालीन भनोट अब लगातार अपने झगड़ों से लाइमलाइट में बने हुए हैं।
टीना और शालीन की कड़वाहट बढ़ती ही जा रही है। पिछले हफ्ते उनके बीच जमकर झगड़ा देखा गया, जहां बात हाथापाई तक आ गई थी।
इसके बाद टीना ने शालीन के बारे में काफी कुछ कहा, जिसे लेकर इस वीकेंड सलमान खान उनकी क्लास लगाते नजर आएंगे।
फटकार
सलमान ने पूछा- कोई लिमिट रखी आपने?
शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान ने टीना की खूब फटकार लगाई और उनसे कड़े सवाल किए।
सलमान टीना दत्ता से पूछते हैं कि उन्होंने सारी बातें 15 हफ्तों तक अपने मन में दबाकर रखीं जब सबकुछ ठीक था। अब चीजें ठीक नहीं हैं तो वह इतना कुछ कह रही हैं। सलमान टीना से पूछते हैं, 'कोई लिमिट रखी आपने?'
इस पर टीना रो पड़ती हैं और कहती हैं कि वह सफाई देते-देते थक चुकी हैं।
ट्विटर पोस्ट
रोती दिखीं टीना
Tina set a fake narrative of #ShalinBhanot #SumbulTouqeerKhan, Sumbul was begging crying in front of Salman..
— Anubhav K😈🇮🇳 (@Anubhav_Memerz) January 20, 2023
KARMA hit Tina badly because of her habit of Character assassination when #SalmanKhan exposed her, she is crying for fake Sympathy Woman card🤣#BiggBoss16 #BB16 pic.twitter.com/jvITsEd63v
मामला
टीना ने किया था यह दावा
पिछले एपिसोड में टीना, प्रियंका से कहती हैं कि शो में आने से पहले शालीन ने उनसे मिलने की कोशिश की थी। जब उन्हें पता चला कि वह भी शो में आ रही हैं तो उन्होंने एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिलने का प्रस्ताव रखा। वह बाहर ही अपनी टीम बनाना चाहते थे।
टीना ने यह भी कहा कि शालीन ने उनसे एक बेहद घटिया चीज की मांग भी की थी, जिसका वह जिक्र नहीं करेंगी।
झगड़ा
टीना और शालीन में हुई थी खूब तू-तू मैं-मैं
शो में टिकट-टू-फिनाले वीक में कैप्टेंसी टास्क के दौरान टीना और शालीन का जमकर झगड़ा हुआ था।
टीना उन्हें 'दोगला' कहती हैं। पलटवार कर शालीन बोलते हैं, "टीना कितनी झूठी हो। तुम इतनी दोगली हो कि एक लड़के के बाद दूसरे लड़के के साथ चिपकने लग जाती हो।"
इसके जवाब में टीना कहती हैं, "जुबान संभाल के बात करो, नहीं तो थप्पड़ लगाऊंगी। खुद की बीवी की इज्जत नहीं रखी। गंदे आदमी।"
परिचय
टूट गई थी शालीन की पहली शादी
बता दें शालीन टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर के पूर्व पति हैं। दोनों का एक बेटा भी है।
दोनों की मुलाकात सीरियल 'कुलवधू' के सेट पर हुई थी। साल 2009 में उन्होंने शादी कर ली। साल 2015 में दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी डाली थी।
टीना की बात करें तो उन्होंने शो 'उतरन' में इच्छा का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की थी। इस शो में रश्मि देसाई ने भी काम किया था।
पोल