Page Loader
बिग बॉस कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर के वीडियो पर भड़कीं जसलीन, दर्ज कराई FIR

बिग बॉस कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर के वीडियो पर भड़कीं जसलीन, दर्ज कराई FIR

Jun 18, 2019
07:05 pm

क्या है खबर?

रियलिटी शो 'बिग बॉस' हमेशा से दर्शकों के बीच काफी फेमस रहा है। पिछले सीज़न में जसलीन मथारू सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही थीं। इसका कारण था जसलीन और भजन गायक अनूप जलोटा की विचित्र जोड़ी। अब जसलीन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, जसलीन ने 'बिग बॉस 12' के ही प्रतियोगी रहे दीपक ठाकुर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। आइये जानते हैं पूरा मामला।

कारण

दीपक ने बनाया था वीडियो

दरअसल, दीपक ने कुछ दिन पहले एक वीडियो बनाया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इस वीडियो में दीपक बच्चे से पूछते नजर आ रहे थे कि अगर उसे 'बिग बॉस' के अगले सीज़न में जाने का मौका मिलेगा तो वह क्या करेगा? इस पर बच्चे ने जवाब दिया था कि वह जसलीन के साथ स्वीमिंग पूल में मस्ती करेंगे। दीपक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसे देख जसलीन के फैन्स भड़क गए।

जानकारी

दीपक का वीडियो देख भड़की जसलीन, करवा दी FIR

वीडियो देखकर जसलीन भी परेशान हुईं। जसलीन ने भी दीपक के वीडियो पर कमेंट्स की बौछार कर दी। इतना ही नहीं मामले को लेकर वह पुलिस के पास पहुंची और दीपक के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी।

बयान

वीडियो वायरल होने पर दीपक ने मांगी माफी

वहीं, दीपक ने अपने वीडियो के लिए जसलीन से माफी मांगी। दीपक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर जसलीन से माफी मांगी। दीपक ने कहा, "हर उस शख्स से माफी मांगता हूं जिसे मैंने दुख पहुंचाया है। हम एक साधारण इंसान हैं न ऐसा सोचते हैं न झोल-झाल में रहते हैं और लड़कियों की दिल से इज्जत करते हैं और आपकी भी करते हैं जसलीन मथारू, तो आपको बुरा लगा हो मेरे उस फनी वीडियो से तो माफी मांगता हूं।"

तकरार

'बिग बॉस' के घर में दीपक-जसलीन के बीच हुए थे कई झगड़े

मालूम हो कि दीपक और जसलीन के बीच 'बिग बॉस' के घर में भी काफी तकरार देखने को मिली थी। जहां जसलीन शो से पहले ही बाहर हो गईं थीं वहीं दीपक शो के सेकेंड रनर अप रहे थे और 20 लाख रुपये लेकर शो से बाहर गए थे। पिछले सीज़न में दीपिका कक्कड़ विनर बनीं थीं। दीपक ने शो में अपनी दोस्त उर्वशी वाणी के साथ एंट्री ली थी।

कयास

बिग बॉस के घर में री-एंट्री कर सकते हैं दीपक ठाकुर

वहीं, दीपक को लेकर खबरें यह भी हैं कि वह 'बिग बॉस' के नए सीज़न में भी नजर आ सकते हैं। दीपक के अलावा सोमी खान और अनूप जलोटा की भी घर में रीएंट्री को लेकर खबरें तेज हैं। इस बात के कयास तब से लगाए जा रहे हैं जब से तीनों ने एक इंटरव्यू के दौरान घर में री-एंट्री को लेकर इशारा किया है। कहा जा रहा है कि 'बिग बॉस 13', 29 सितंबर से शुरू होगा।